Φ अपना विषय खोजे

Saturday, May 19, 2012

क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

कुछ समय पहले इंश्योरेंस रेग्युलेटर ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी। आइए देखें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है क्या:

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर एक ऐसा कवर है जो फर्स्ट पार्टी यानी इंश्योर्ड शख्स के द्वारा थर्ड पार्टी को हुए नुकसान के लिए होता है। इसे समझने के लिए पहले फर्स्ट , सेकंड और थर्ड पार्टी को समझना होगा। फर्स्ट पार्टी वह शख्स है , जो अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करा रहा है। सेकंड पार्टी इंश्योरेंस कंपनी होती है , जिससे यह कवर लिया गया है। थर्ड पार्टी कोई तीसरा शख्स है जिसे फर्स्ट पार्टी की वजह से नुकसान पहुंचा। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में इस तीसरे शख्स को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है यानी अगर आपकी गाड़ी से सड़क पर चल रही दूसरी गाड़ी या किसी शख्स को नुकसान होता है तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर के तहत उस शख्स को हुए नुकसान की भरपाई आपकी इंश्योरेंस कंपनी करेगी। इसके लिए सालाना प्रीमियम की रकम निर्धारित है , जो कार या टूवीलर की क्षमता पर निर्भर करती है। नियम यह है कि बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराए कोई भी गाड़ी सड़क पर नही आ सकती। इसे कराना अनिवार्य है। अपनी गाड़ी को होने वाले नुकसान के लिए (ओन डैमेज इंश्योरेंस) आप इंश्योरेंस करा भी सकते हैं और नहीं भी , लेकिन थर्ड पार्टी कराना अनिवार्य है। सड़क पर दौड़ती तमाम पुरानी गाड़ियों का आमतौर पर सिर्फ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर ही होता है।
2012-13 के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम
प्राइवेट कार
1000 सीसी तक
75 रुपए
1000 सीसी से 1500 सीसी तक
925 रुपए
1500 सीसी से ज्यादा
2853 रुपए
टूवीलर
75 सीसी तक
350 रुपए
75 सीसी से 150 सीसी तक
357 रुपए
150 सीसी से 350 सीसी तक
355 रुपए

रेडी रेकनर / पोस्ट ऑफिस स्कीम
स्कीम
ब्याज(फीसदी)
टैक्स बचत
मंथली इनकम स्कीम
8.5
कोई नहीं
आरडी
8.4
कोई नहीं
सेविंग अकाउंट
4
कोई नहीं
एनएससी(5 साल)
8.6
80सी
एनएससी(10 साल)
8.9
80सी
टाइम डिपॉजिट
8.2-8.5
80सी
सीनियर सिटिजंस स्कीम
9.3(तिमाही)
80सी
पीपीएफ
8.8
80सी

इस स्टोरी पर अपनी राय दें। राय देने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment