Φ अपना विषय खोजे

Friday, September 7, 2012

कहती है उनकी कुंडली ~नरेंद्र मोदी : बनेंगे प्रधानमंत्री

Narendra Modi | नरेंद्र मोदी : बनेंगे प्रधानमंत्री

स्वच्छ, साफ-सुथरी छवि के धनी तथा कर्मठ जुझारू नेता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को मेहसाना में वृश्चिक लग्न कर्क नवांश वृश्चिक राशि में हुआ। आपकी छवि ईमानदार होने के साथ-साथ कट्टर हिन्दूवादी नेता के रूप में है।

 
इस छवि से सिर्फ भार‍त देश ही नहीं, पूरे विश्व में अपनी छवि का डंका बजाने आप कामयाब हो सकते हैं। आपकी दो टूक वाली बात का राज आपकी पत्रिका में स्थित मंगल को जाता है। आपकी पत्रिका में मंगल लग्न में स्वराशि वृश्चिक का सौम्य होकर भाग्य के स्वामी चन्द्रमा के साथ है। पत्रिका में चन्द्र नीच का है लेकिन मंगल के साथ होकर बैठने से चन्द्र का नीच भंग हो गया है। इसके कारण आप अत्यंत भाग्यशाली है। मंगल केन्द्र में स्वराशि का होने से रूचक योग बना, जो एक प्रकार का उत्तम राजयोग है।
 
अब यहां पर नक्षत्र परिवर्तन भी हो रहा है। मंगल जहां गुरु के नक्षत्र विशाखा में है तो गुरु मंगल के नक्षत्र धनिष्ठा में है। ये भी एक प्रकार से उत्तम स्थिति है। यही वजह है कि ईमानदार छवि के साथ जहां भी रहते है वहां उन्नति ही रहती है। अब एक और योग की बात करें तो केन्द्र का स्वामी केन्द्र में होकर त्रिकोण के साथ हो तो लक्ष्मीनारायण योग बनता है। यह योग कर्म क्षेत्र को धनवान बनाने में समर्थ है।
 
सब जानते हैं कि गुजरात की उन्नति में आपका सबसे बडा़ योगदान रहा।
 
पंचम भाव में राहु की स्थिति व पंचम का वक्री होना संतान सुख में बाधा का कारण बनता है। ग्रहों की माया से ही आप शादीशुदा नहीं है। इसी कारण राज्य का भला करने में पीछे भी नहीं है। जब किसी को घर-परिवार का मोह ना हो तो वो या तो संन्यासी होता है या भी फिर समाजसेवी यही कारण आपकी राजनीति में सेवा का रहा।
 

मोदी की जन्म कुंडली

PR

शनि शत्रु राशि में होकर चतुर्थ (जनता भाव) पर पूर्ण दृष्टि रखने से जनता के बीच प्रसिद्ध बना रहा है। इसी कारण से भारत की अधिकांश जनता भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। दशमेश बुध एकादशेश के साथ है। दशमेश सूर्य, केतु से भी युक्त है। एकादश में राज्य के मालिक सूर्य के होने से आप अभी गुजरात के मुख्यमंत्री हैं। आय भाव का स्वामी आय में होने से आप आय के क्षेत्र में काफी उन्नति करते हैं सो आपने गुजरात को सामर्थ्यवान बना डाला।
 
अभी वर्तमान में सूर्य का महादशा में लग्नेश मंगल का अन्तर चल रहा है जो दशमेश होकर लाभ भाव में व मंगल स्वराशि का होकर लग्न में है और यही समय है भारतीय जनता पार्टी उनकी छवि का लाभ उठा सकती है। आगामी प्रधानमंत्री घोषित कर उनकी कार्य प्रणाली का लाभ भारत के नागरिकों को दिला सकती है।
 
यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो मेरा दावा है कि महंगाई व भ्रष्टाचार में निश्चित तौर पर कमी आएगी। जनता को लाभ मिलेगा। अब जनता पर निर्भर करता है की वह महंगाई चाहती है या नरेंद्र मोदी।

Gujarat State Portal | Important Functionaries | CMO Net

Jugal Eguru

No comments:

Post a Comment