Φ अपना विषय खोजे

Saturday, September 22, 2012

COMPUTER Memory Units ~ Its So Long Then You Know it !!

पीसी में ब्राउजर हिस्‍ट्री कैसे डिलीट करें?

रोज ढेरों इंटरनेट फाइलें सर्च करने के बाद हम अक्‍सर लैपटॉप या फिर पीसी को शटडाउन कर देतें हैं और अगले दिन फिर से रोज की तरह इंटरनेट का प्रयोग करने लगते हैं लेकिन अगर आप इंटरनेट का प्रयोग अपने पर्सनल पीसी में कर रहें हैं तो कोई बात नहीं लेकिन साइबर कैफे या फिर किसी दूसरे पीसी में इंटरनेट प्रयोग करने पर थोड़ा ध्‍यान देना जरूरी है। क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट में नेट सर्फिंग के दौरान ब्राउज की गई फाइलों की हिस्‍ट्री सेव होती रहती है जो शुरुआत में तो पीसी में कोई असर नहीं डालती लेकिन धीरे धीरे जैसे इसका साइज थोड़ा ज्‍यादा होने लगता है ये आपके पीसी की स्‍पीड को कम कर देती है इसलिए समय-समय पर पीसी की हिस्‍ट्री को डिलीट करते रहने चाहिए।

delete

फॉयर फॉक्‍स में हिस्‍ट्री डिलीट करने के लिए दो तरीके हैं पहला आप डायरेक्‍ट ctrl+h की दबाएंगे तो लेफ्ट में हिस्‍ट्री का पैनल ओपेन हो जाएगा। जिसमें आप दिन के हिसाब से चाहें तो पूरी हिस्‍ट्री डीलीट कर सकते हैं।

 

screen 1

एक दुष्ट मुल्ले के ब्लॉग पर राष्ट्रवादी मित्रो द्वारा दिया गया उत्तर–एक संकलन « ghumantu

No comments:

Post a Comment