Φ अपना विषय खोजे

Saturday, March 31, 2012

वफ़ा का नाम ज़माने में आम कर जाऊँ

वफ़ा का नाम ज़माने में आम कर जाऊँ

August 16, 2005
Lyrics:
Singer: Runa Laila
वफ़ा का नाम ज़माने में आम कर जाऊँ
फिर उसके बाद मैं ज़िंदा रहूँ कि मर जाऊँ।
इलाही मुझको अता कर सदाक़तों के चिराग़
मैं उनकी रोशनी लेकर नगर-नगर जाऊँ।
तेरी जमीं पे न हो नाम नफ़रतों का कहीं
मोहब्बतों के फ़साने सुनूँ जिधर जाऊँ।
मेरे वज़ूद ये भी तो एक मसरफ़ है
दिलों में प्यार की मानिंद मैं उतर जाऊँ।
मज़ा तो जब है कि दुश्मन भी मुझको याद करे
मिसाल प्यार की ऐसी मैं छोड़ कर जाऊँ।
अता कर = Give
सदाक़त = Truth
मसरफ़ = Outlay

No comments:

Post a Comment