पीते है दोस्तो हम तो
Attaullah Khan song Lyrics
In Hindiसुबह पीते हैं शाम पीते हैं
देख यूं बेमुकाम पीते हैं
शेख जी आप खुल्द में जायें…
मयकदे में अवाम पीते हैं
पीते हैं दोस्तो हम 2
तो हिसाब के बगैर 2
बेलुत्फ है ये जिन्दगी तो शराब के बगैर,
पीते रखना तुम जरा अपने दिलों को संभालकर2
महफिल में आ रहे हैं तो नकाब के बगैर,
पीतें खुद उसने हर एक बात को तसलीम कर लिया2
तसलीम कर लिया 2
हल हो गया मामला कि हिसाब के बगैर,
पीते हैं दोस्तो हम 2
कल हादसे से अजीब हुआ सबके सामने 2
मुझको गले से लगा लिया 2
हर हिसाब के बगैर,
पीते हैं दोस्तो हम 2
यूं तो चमन में लाखों खिले फूल के मगर 2
हर शाख ही उदास थी, गुलाब के बगैर,
पीते हैं दोस्तो हम 2
तारीफ घर में मेरे 'सादिक'वो आ गये 2
फैली है हर सू चांदनी 2 महताब के बगैर 2
पीते हैं दोस्तो हम 2
No comments:
Post a Comment