हम शराब कहते हैं
In Hindi :-हर तरफ से नजरों का कातिलाना है,
इक तरफ अकेला दिल इक तरफ जमाना है,
तेरी राहों में इक चिराग हसरत है,
दिल की हर अदा कातिल, उनसे दोस्ताना है
गजल-
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
कसम खुदा की उसे 2 हम शराब कहते हैं,
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
गुलों की यूं तो चमन में कमी नहीं लेकिन3
वह तेरे लब है जिन्हें हम गुलाम कहते हैं
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
मिली है जो भी निदामत मुझे मुह्ब्बत में 2
जमाने वाले 2 उसी को अजाब कहते हैं,
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
नजर नजर से मिला के जो मुस्कराते हैं,
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
इसे सवाल2 इसी को जवाब कहते हैं
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
घटी है उमर फरीदो तेरी तमाशों में 3
इसलिये तुझे 2 अपने-खराब कहते हैं
तेरी ये उम्र जिसे सब शराब कहते हैं
No comments:
Post a Comment