तुमको देखे हुए ग़ुज़रे हैं ज़माने आओ
November 6, 2005Lyrics:
Singer: Abida Parveen
तुमको देखे हुए ग़ुज़रे हैं ज़माने आओ
उम्र-ए-रफ़्ता का कोई ख़्वाब दिखाने आओ
मैं सराबों में भटकता रहूँ सहरा-सहरा
तुम मेरी प्यास को आईना दिखाने आओ।
अजनबयती ने कई दाग़ दिए हैं दिल को
आशनाई का कोई ज़ख़्म लगाने आओ।
मिलना चाहा तो किए तुमने बहाने क्या-क्या
अब किसी रोज़ न मिलने के बहाने आओ।
–
सराब = Mirage
सहरा = Desert
उम्र-ए-रफ़्ता = Past
No comments:
Post a Comment