Φ अपना विषय खोजे

Thursday, April 26, 2012

वीर सांघवी और नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप

नीरा राडिया के टेप और इससे जुड़ी खबरें 
इस देश के लोकतंत्र को समझने, मीडिया को समझने, कारपोरेट के काम के तरीके को समझने, बड़े स्तरों पर होने वाले खेल-तमाशे के मॉडस आपरेंडी को समझने के लिए बेहद जरूरी है. खासकर जो लोग मीडिया में प्रवेश ले रहे हैं, उन्हें ये टेप जरूर सुन लेने चाहिए, इससे संबंधित खबरें जरूर पढ़नी चाहिए. देश की मीडिया को हिलाकर रख देने वाले राडिया टेप, देश में शीर्ष स्तर पर होने वाले स्पेक्ट्रम घोटाले के रहस्यों की सभी परतों को खोल कर रख देने वाले ये टेप भड़ास4मीडिया पर उपलब्ध हैं. भड़ास4मीडिया ही वह पोर्टल है, वो मीडिया माध्यम है जिसने सबसे पहले राडिया टेप, पत्रकारों के फंसे होने, खासकर बरखा दत्त और वीर सांघवी के दामन के दागदार होने की खबर प्रकाशित की, डाक्यूमेंट के साथ. जब यह खबर छपी तो हर ओर हंगामा मचा लेकिन आरोपी मीडिया दिग्गजों ने चुप्पी साधे रखी. बाद में कई महीने बाद जब राडिया के टेप बजने शुरू हुए तब आरोपी मीडिया दिग्गजों की तरफ से सफाई आने लगी. सारा माजरा नीचे दिए गए टेपों को सुनिए फिर उससे संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए शीर्षकों पर
1- वीर सांघवी और नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप... इन टेपों में वीर सांघवी ने सोनिया गांधी की चाभी अपने पास होने का दावा नीरा राडिया के सामने किया है... देश के बड़े-बड़े मुद्दों पर ये ऐसे बात करते हैं जैसे सब कुछ इनके इशारे पर होता है.. वीर सांघवी मुंबई के रईस परिवार के बेटे हैं और पत्रकारिता में 22 साल की उम्र में संपादक बन गए थे.. अब पचास से ज्यादा के हैं लेकिन रंगबाजी और कभी टीवी चैनलों में से किसी के लिए तो कभी शुद्ध दलाली वाले कॉलमों के लिए दुनिया के कोने-कोने में घूमते रहते हैं.. इसके बावजूद जयपुर में हों या गोवा में, महादलाल नीरा राडिया के लिए मुकेश अंबानी की सेवा करने का वक्त निकाल लेते हैं... हमारे पास वीर सांघवी जैसे सफल पत्रकार के दलाली से जुड़े आठ टेप हैं... एक-एक कर के आपको सुनवाएंगे भी.. देखते जाइए कि हमारी पत्रकारिता के महानायकों के असली चेहरे कितने बदसूरत हैं...














No comments:

Post a Comment