Φ अपना विषय खोजे

Thursday, October 4, 2012

‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के विरोध में बुधवार को गुजरात में भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

अहमदाबाद । 4 OCT 2012
इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के विरोध में बुधवार को गुजरात में भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पुलिस की अनुमति के बगैर लोगों ने जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी व जामा मस्जिद के शाही इमाम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर पथराव व आगजनी की। पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले दागे।
अहमदाबाद । इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के विरोध में बुधवार को गुजरात में भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की अनुमति के बगैर लोगों ने जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी व जामा मस्जिद के शाही इमाम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर पथराव व आगजनी की। पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले दागे।इस विवादित फिल्म के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे देखते हुए कुछ मुस्लिम संगठनों ने अहमदाबाद में प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी। पुलिस ने शांति और व्यवस्था का हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया था। साथ ही जामा मस्जिद के शाही इमाम समेत कई मौलवियों ने भी इस प्रदर्शन के प्रति असहमति दर्शाई थी। इस बीच, बुधवार को कुछ लोग लाल दरवाजा पर एकत्र हो गए तथा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जामा मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होंने शाही इमाम के खिलाफ नारेबाजी की तथा नजदीक के पुलिस थाने में रखे वाहनों को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इस विवादित फिल्म के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे देखते हुए कुछ मुस्लिम संगठनों ने अहमदाबाद में प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी। पुलिस ने शांति और व्यवस्था का हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया था। साथ ही जामा मस्जिद के शाही इमाम समेत कई मौलवियों ने भी इस प्रदर्शन के प्रति असहमति दर्शाई थी। इस बीच, बुधवार को कुछ लोग लाल दरवाजा पर एकत्र हो गए तथा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जामा मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होंने शाही इमाम के खिलाफ नारेबाजी की तथा नजदीक के पुलिस थाने में रखे वाहनों को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

No comments:

Post a Comment