अहमदाबाद में सोनिया गाँधी पर कोयले से भरी थैली फैंकी
यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले को लेकर गुजरात के लोगों में इतनी नाराजगी है कि यहां बुधवार को सोनिया गांधी के काफिले पर कोयले से भरी थैली फेंककर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी बुधवार को जब राम कृष्ण मिशन के मंदिर से बहार निकली तो अचानक एक युवक उनकी कार के पास आकर उनकी कार की ओर कोयले और काले पाउडर से भरी थैली फेंकने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ते ही उसने थैली को उठा लिया।पुलिस ने इस युवक को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वह मोरबी का रहने वाला है तथा उसका नाम हरी ओम विजय त्रिवेदी हैं। केंद्र सरकार के हाल में उजागर कोयला घोटाले से नाराज होकर उसने अपनी नाराजगी जताने के लिए हल्दी को जलाकर काला पाउडर तैयार किया था और वह इसे सोनिया गांधी की कार के ऊपर फेंककर नाराजगी जाताना चाहता था लेकिन सुरक्षा कर्मी कि मुस्तेदी से यह घटना टल गई।हांलाकि पुलिस के आला अधिकारी इसे सोनिया कि सुरक्षा में सेंध मानते हुए सतर्क हो गए हैं।
Thursday, October 4, 2012
अहमदाबाद में सोनिया गाँधी पर कोयले से भरी थैली फैंकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment