Φ अपना विषय खोजे

Friday, October 5, 2012

यूपीए के आर्थिक सुधार 2007 से ही खुद के लिए लागू कर दिये थे क्या ?रॉबर्ट वाड्रा ने चार साल में बनाए 300 करोड़ !!

  • रॉबर्ट वाड्रा ने चार साल में बनाए 300 करोड़

  • रॉबर्ट वाड्रा ने चार साल में बनाए 300 करोड़
  • नई दिल्‍ली. राजनीति में कूदने का ऐलान कर चुके अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल ने इस बार कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पेशे से बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गांधी के पति हैं। 
  •  
  • केजरीवाल और उनके साथियों ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रॉबर्ट ने चार सालों में करीब 300 करोड़ की संपत्ति बनाई है। उनका कहना है कि 2007 से 2010 के बीच वाड्रा की संपत्ति 50 लाख से 300 करोड़ हो गई। टीम केजरीवाल ने पांच आरोप और इतने ही सवाल उठाए।
  •  पांच आरोप : 1. डीएलएफ ने वाड्रा को बिना ब्‍याज के 65 करोड़ रुपये दिए। 2. वाड्रा को हिल्‍टन गार्डन इन, दिल्‍ली में 150 करोड़ का हिस्‍सा 32 करोड़ में दिया गया। 3. डीएलएफ मैग्‍नोलिया में सात फ्लैट दिए गए। पांच करोड़ 20 लाख में दिए गए जबकि बाजार भाव 35 से 70 करोड़ रुपये है। 4. डीएलएफ अरालियाज में 25 करोड़ का फ्लैट 79 लाख में दिया गया। 5. डीएलएफ अरालियाज में 10 हजार वर्ग फुट का पेंट हाउस लिया।
  • पांच सवाल : 1. डीएलएफ ने वाड्रा को बिना कर्ज के ब्‍याज क्‍यों दिया? 2. डीएलएफ ने इतनी सारी संपत्ति वाड्रा को कौडियों के दाम पर क्‍यों दी? 3. क्‍या डीएलएफ वाड्रा पर इसलिए मेहरबानी कर रहा है कि उसे कांग्रेस की सत्‍ता वाली दिल्‍ली और हरियाणा सरकार के जरिये फायदा पहुंचाया गया?  4. क्‍या प्रॉपर्टी से जुड़ी इन सभी डील्‍स में कांग्रेस का काला धन लगाया गया है? 5. इन डील्‍स की तहकीकात कौन करेगा? 

 

No comments:

Post a Comment