Φ अपना विषय खोजे

Friday, October 19, 2012

नरेन्द्र मोदी से डरता है पाकिस्तान : आखिर क्यों ?? मोदी की ताकत क्या है ?

(3) India Against Congress

नरेन्द्र मोदी से डरता है पाकिस्तान : आखिर क्यों ?? मोदी की ताकत क्या है ?

मोदी का भारत का प्रधानमंत्री बनाना कांग्रेस से ज्यादा पकिस्तान को भारी पडने वाला है क्योकि आतंकवादी देश होने के कारन पकिस्तान मोदी के सीधे निशाने पर होगा और भारत पकिस्तान की अर्
थव्यवस्था को तार तार कर सकता है. पकिस्तान मोदी को ब्लैकमेल नहीं कर पायेगा क्योकि मोदी का कोई स्विस बैंक खाता नहीं है.

पकिस्तान के दूसरे नम्बर के दुश्मन डॉ.सुब्रमनियन स्वामी भी मोदी की गहरी दोस्ती है और जाने माने अर्थशात्री होने के कारन स्वामी को मालूम है की पकिस्तान की कौन सी नस दबानी है. डॉ.स्वामी का नेटवर्क और राजनैतिक कौशल कांग्रेस के साथ साथ भारत के दुश्मन देशो को भी भारी पडेगा.

बाबा रामदेव सहित सभी राष्ट्रवादी शक्तिया मोदी के पीछे खड़ी है जो भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी का साथ देंगी. भारत स्वाभिमान के हर एजंडे में महान सनातनी धर्म का सार छुपा है जो भारत को विश्वगुरु बनाने का मंत्र है. इसमे योग ,आयुर्वेद, गो रक्षा, कृषि, जल सरक्षण, पापियों का नाश, शराब बंदी, स्वदेशी उत्पादन, स्वदेशप्रेम, राष्ट्रभाषा बहुत सारे पहलू है जिसपर काम होगा, भारत के वास्तविक इतिहास का ज्ञान होने पर हमारा स्वाभिमान खुद ही भारत को विश्व शक्ति बना देगा,

हिन्दुओ को दुर्दशा से बचाने के लिए किये जाने वाले हर काम में पकिस्तान की असली दुर्दशा छुपी हुई है, जैसे कश्मीर से हिन्दुओ के पलायन के पीछे पकिस्तान का हाथ है जिसे भारत की सेना पूर्व स्थिति में लायेगी, जिसका असर पकिस्तान पर अवश्य होगा. भारत की शक्ति का एहसास स्वयम भारतीयों को ही नहीं है लेकिन मोदी को भारत की ताकत का एहसास है जिसका प्रयोग सिंध और बलूचिस्तान को पकिस्तान से अलग होने के लिए भी किया जा सकता है.

अमेरिका की चाहत है की बलूच पकिस्तान से अलग हो जाये और वहा पर भारत का वर्चस्व बढे. अमेरिका पकिस्तान को कभी भी अपने पंजे से बाहर नहीं जाने देगा क्योकि इस्लाम का खूंखार चेहरा अमेरिका अब देखने लगा है. भारत के पास वो शक्ति है जो किसी भी देश के पास नहीं है लेकिन नेतृत्व नहीं है, मोदी के सामने आने से भारत एक ही दिशा में जायेगा- विश्व शक्ति बनने की दिशा में.

मोदी की अगुआई वाले भारत की तुलना आज के पकिस्तान से करना मजाक वाली बात होगी परन्तु आज स्थिति ये है १२२ करोड की जनसंख्या वाला देश भारत ३८ करोड़ जनसँख्या वाले देश अमेरिका से कहता है की १५ करोड जनसँख्या वाले इस्लामिक पकिस्तान को हम पर आतंकवादी हमला करने से रोको.......यही है वह दुर्दशा जो १४ लाख सेना रखने वाले भारत देश का जिसकी कमान देश द्रोही कमीनों के हाथ में है...

इसलिए भारत की कमान मोदी के हाथो जाते देख सबसे ज्यादा पकिस्तान परेशान है, और वह हर कदम पर कांग्रेस को मजबूत करने की फिराक में है तथा सबसे खराब स्थिति में छद्म सेकुलरों का साथ देगा जो छुपे रूप में हिंदुत्व विरोधी ही हैं. मोदी की नजर विश्व के ईसाई पहलू पर भी है..अगर मोदी के हाथ में सत्ता आती है अगले दो दशक हिंदू विस्तार के काल हो सकते है क्योकि पुरे विश्व में हिंदुत्व की स्वीकार्यता बहुत तेजी से बढ़ रही है सिर्फ इसे सही तरीके से पेश करने की आवश्यकता है.

मोदी में सभी अर्हताए है यानि पकिस्तान का डर वास्तविकता है.

(3) India Against Congress

आप मोदी जी को कातिल समझते है इसलिए आप ईमानदार है..
आप बुखारी के तलवे चाटते है इसलिए आप ईमानदार है...
आपने आन्दोलन से भारत माता की तस्वीर हटाई इसलिए आप ईमानदार है..
आपने आन्दोलन से वन्दे मातरम् गाने पर नाराजगी ज
ताई इसलिए आप ईमानदार है..
आपने महाराष्ट्र में कोयली की दलाली में गडकरी का नाम लिया जबकि बीजेपी वहा 10 साल से सत्ता से दूर है और पवार भी नहीं उनके पास मुद्दा दबाने की इसलिए आप ईमानदार है..
आपने किसी के कार्यालय का घेराव करने की बजाय घर का घेराव किया इसलिए आप ईमानदार है..
जब जब विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा आपने अपनी नौटंकी चालु की इसलिए आप ईमानदार है..
आप आरक्षण और गैस सब्सिडी मामलो पर चुप रहे इसलिए आप ईमानदार है..
आप अपने परम मित्र नविन जिंदल के कोयले आवंटन पर खामोश है इसलिए आप ईमानदार है..
आपके साथीगण अफजल गुरु की सजा माफ़ी की चाहत रखते है इसलिए आप ईमानदार है..
आपके मित्र कश्मीर को पकिस्तान में विलय करने की मांग करते है इसलिए आप ईमानदार है..
आपकी लिस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री और सोनिया बेकसूर है इसलिए आप ईमानदार है..

अगर इस जैसे हिन्दुत्व विरोधी आदमी को आप ईमानदार समझते है तो धिक्कार है आपके हिन्दु होने पर ।
और मुझे फक्र है अपने गद्दार कहलाने पर।
प्रश्न :- हाल ही मेँ आपने देखा केजरीवाल मीडिया और अपने कार्यकर्ताओँ को लेकर दिल्ली के एक गरीब आम आदमी के घर गये ।
उसके साथ सहानुभूति दिखाते हुए दो चारफोटो खिचवाई ।
. . . उसी गरीब के घर दुबार बिजली कनेक्शन काट दिया गया । वे अपने
परिवार के साथ IAC के लोँगो के साथ मिले जिस पर कार्यकर्ताओँ ने उन्हे
यह कहकर भगा दिया कि अभी अरविन्द के पास समय नहीँ है ।
. अब बताईये केजरीवाल सस्ती लोकप्रियता नहीँ तो क्या बटोर रहे है
.
क्या सिर्फ बिजली के खंम्भे पर खडे होकर फोटो खिचवाना चाहते थे
एक बार चैनल पर फोटो दिख जाने के बाद सहानुभूति खत्म हो गई
.
आज भी वो परिवार आँसू भरी आँखो से बुझे बल्ब देखता है और अपने जीवन को कोसता है
.
केजरीवाल जी ने कोई कानूनी कार्यवाही क्योँ नहीँ की। क्या कसाब
को सजा देने वाले कानून पर इन्हे भरोसा नहीँ
.
क्योँ फोटो खिँच जाने के बाद गरीब की सुध लेना इन्होने जरुरी नहीँ समझा ।
.
.
.
कुछ लोगोँ को बता देना चाहता हूँ
मे बीजेपी का एजेँट नहीँ भारतमाता के एजेंट है..........

Facebook

एक बात कहुंगा
अगर गांधि को की जगह किसि और ने आज़ादि की लडत मे अहम भुमिका का श्रेय होता तो आज भगतसिंघ के परिवार या चंद्रशेखर के परीवार मे से कोइ इस देश को चला रहा होता और ये देश मे आज सिर्फ वीरो का ही राज होता....
अफ्सोस गांधि मे अपने बाप की सम्पती समज लिया इस देश को और सब अप्ने नाम पे कर रहा हे
जो कोइ कुछ करने जाता तो गांधि सिधा अनसन चालु कर के औरतो की तरह बेठ जाता..देखो आज इसका नतीजा कोइ आवाज उठाने जाये तो जैल.....
जहा देखो गांधि गांधि ..नोट पे स्कुल पे कोलेज पे ..
...

और उन सहिदो के कही नाम आते ही नही हे सिर्फ गिन ने लायक ही होते हे
मेरे देश को सच्ची आज़ादी का प्रयास सिर्फ जान देने वालो ने ही किया हे यातो गुमनाम होने वालो ने
उन्होने नही जिन्होने मशहुर होने के लिये किया हो..

गांधि नही हे इस देश का रास्ट्रपीता..गांधि सिर्फ गांधि सिर्फ कोंग्रेस का पीता हे

No comments:

Post a Comment