हम शर्मिंदा हैं
मै भी तुझसे तू भी मुझसे,कुछ बात से हम शर्मिंदा हैंन तू भूला न मै भूला, प्यार तो अब भी जिंदा है
न कुछ तेरा सब-कुछ मेरा उसूल बनाकर रखा है
लूट मची है ऐसे-जैसे, पुश्तैनी ये धंधा है
विज्ञापन में है नारी जिसका उसमें शोषण है
ख़ुश है अपनी बेशर्मी पे, गंदा है पर धंधा है
अपनी इस तरक्की पे खुश हैं हम-सब बहुत मगर
चूसा कितना खून है, गला कितनों का रेंदा है
बाँट रहे हैं नफ़रतें लेकर ख़ुदा का नाम
मुश्किल भरा ये दौर है, कौन खुदा का बंदा है
No comments:
Post a Comment