Φ अपना विषय खोजे

Wednesday, August 22, 2012

दम तोड़ती रही ज़िंदगी रात-भर

दम तोड़ती रही ज़िंदगी रात-भर

दम तोड़ती रही ज़िंदगी रात-भर
बेपरवाह महफ़िलें सजीं रात-भर

दंगों में मरते रहे बच्चे – बूढ़े
इंसानियत शर्मशार रही रात-भर

थी आज़ादी की सालगिरह जश्न का माहौल भी
झोपड़ियों की मसालें जलीं रात-भर

 मै घर भी जाता तो क्या लेकर
उम्मीदें तार-तार हुईं रात-भर

सबकी फ़िक्र लिए भटकते रहे हम
सबकुछ लूट गया हुई बेज़्ज़ती रात-भर

No comments:

Post a Comment