एनएसजी कमांडोज़ के साथ नाइंसाफी की गई: केजरीवाल - IAC exposes 'injustice' with NSG commandos - Navbharat Times
ये जो केजरीवाल हर चार दिन बाद डमरु बजाने लगता है,इससे इसकी छीछालेदर होनी निशचित है|इसका गुरु तो यादव बाबाकै मंदिर मै छिप गया है|सहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनकRakesh Gaur, Mumbai का कहना है :
22/11/2012 at 05:00 PM
अपनी अंतिम बात कह कर में अपनी बात पूरी करूंगा कृपया मेरे तीनों कमेन्ट एक साथ पढ़े. भूतपूर्व सैनिकों के साथ सबसे बड़ा अन्याय तो श्री केपी सिंह देवजी की अध्यक्षता में 1985 गठित हाईपावर कमेटी ने की थी. आज जरूरत तो इस बात की है कि केजरीवाल उसे पढ़ें और उस पर सरकार से प्रश्न करें. आज जरूरत उस बात की है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का पुन: आकलन किया जाये व उनकी समस्याओं दूर किया जाये. फिर से एक हाईपावर कमेटी बने जिसमें बहुमत पूर्व सनीकों और सैनिक अधिकारियों का हो.हमारी सरकारों को तो सेम रैंक सेम पेंशन देने में ही उल्टियाँ आ रही थी अब जाकर उसे किसी हद तक पूरा किया है पूरी तरह से अब भी नहीं. यह कोई अकेली समस्या नहीं है और बहुत कुछ है जो देश के भूतपूर्व सैनिक झेल रहे हें. सबक निराकर्ण कर उनके सम्मान की पुनर्स्थापना होनी ही चाहिये.सहमत(4)असहमत(2)बढ़िया(3)आपत्तिजनकRAHUL AGARWAL, MUMBAI का कहना है :
22/11/2012 at 04:58 PM
kejriwal ne is desh ki aam janta ko ek aavaz di hai, kaise ye neta aur afar milkar is desh ko lut rahe hai. kab tak ie desh ki janta is corrupt system ko bardash karegi??????? lagta hai abhi gandhivadi tariko se kam nahi chalega, bhagat sing wale tariko ko hi apna ne ka time aa gaya haiसहमत(4)असहमत(1)बढ़िया(3)आपत्तिजनकBHARAT WASI, BHARAT DESH का कहना है :
22/11/2012 at 04:48 PM
जगह की कमी से पूरी राय नही लिख सका जिश तरह से सरकार के चापलुष मनीष तिवारी ने सुरीण्देर सिंह को 31 लाख रूपिए देने की बात कही और जो इन्होने आरोप लगाया क्या मेल खाता है अगर इनको दिया तब सरकार ने कोई एहसान नही किया क्योकि सुरक्षा के सभी जवान और अधिकारी अपना जीवन दाब पर लगते है बल्कि एन एस जी के जवान इन नेताओ की सुरक्षा करते है जबकि जनता कल की मरती हो आज मर जाये नेताओ को उनसे क्या लेना देना वो सिर्फ चुनाव के समय इनके बाप लगते है बाद में गाली का कुत्ता मानते है जबकि इन सबने हरम की कमाई में कसर नही छोड़ी क्या मनीष तिवारी बता सकते है की नेता कौन सा है जिहसने हरम की कमाई 31 लाख से ज्यादा नही की हो क्या उहसका जीवन दाब पर इनकी तरह लगा. आज जनता को जागना चाहिये अगर नेताओ की सुरक्षा कम नही करते तब सरकार से पूछे की मा गोलिया खाये और और मलाई के साथ सुरक्षा पूरी ले तब क्या वोटो और टॅक्स को देना सही है. जनता सिर्फ अपने लिये सोचे और नेताओ पर कभी भरोषा नही करे अगर जनता धरम - जाती - प्रदेश को छोड़ साथ खड़े हसहमत(10)असहमत(0)बढ़िया(4)आपत्तिजनकSURYA KUMAR , DELHI का कहना है :
22/11/2012 at 04:44 PM
मैरेय हिसाब से अब वक्त आ गया है की हमरेय संविधान में आमूलचूल परिवर्तन करना जरूरी है ओर एह तभी संभव है की जब रामदेव ओर केजरीवाल जैसेय लोग सत्ता में आये! क्यौं की जब तक यॅ कांग्रेस की सरकार रहेगी ए लोग अपनेय को बचने के लिये कभी भी संविधान मे ना तो परिवर्तन करेंगे ना करणेय देंगे इश्स लीएय आब तो जागो ओर सत्ता परिवर्तन करो!बिना संविधान परिवर्तन किये लालू ओर भ्रष्ट नेता ऐसेय है बचतेय रहेंगे!सहमत(7)असहमत(1)बढ़िया(4)आपत्तिजनकRakesh Gaur, Mumbai का कहना है :
22/11/2012 at 04:41 PM
पिछलाकमेन्ट स्थानाभाव के कारण पूरा नहीं करसका.यह सही है कि हमारे देश में क्या नागरिक और क्या सरकार देश के जाँबाजों को पूरा सम्मान नहीं देते.उसका एकमात्र कारण यहहै कि सेना से सम्बंधित नियम कानून बनाने वाले सब सिविलअधिकारी होते हें,अधिकतर सैनिक अधिकारी केवल सहमति देते हें,जिसके लिये वे अपने स्वार्थों के चलते बाध्य समझते हें.पर यह भी सही है कि केजरीवाल जैसे धंधेबाज एक सैनिक को गुमराह कर अपनी दुकान चमकाने के लिये उपयोग तो कर सकते हें न्याय नहीं दिला सकते.उनको इसमुद्दे का लाभ मिलने के बाद अगलामुद्दा पकडना है और उसका लाभ अपनी राजनीति के लिये उठाना है.एक खुलादुश्मन कहीं अच्छा है एक छुपेहुए बनावटी दोस्त से.देश की जनता को केजरीवाल&कम्पनी पर पूरी नजर रखनी चाहिये इन पर भरोसा करने से पहले,इनको देशकी राजनीतिका अंतिमखुदा मत समझ लो और ना ही यह पहलेखुदा हें.में खुद एक पूर्वसैनिक हूँ और एक सैनिक का दर्द केजरीवाल से कहीं ज्यादा समझ सकता हूँ.इस मुद्देकी नुमायश करके केजरीवाल&कम्पनी मेरी निगाहोसे गिर गयी है.सहमत(1)असहमत(5)बढ़िया(0)आपत्तिजनक(Rakesh Gaur को जवाब)
J.S.RAWAT, GUJARAT का कहना है :
22/11/2012 at 06:01 PM
गौर जी हम आपकी बात से बिल्कुल इतफाक नही रखते है.. अगर कोई देश और जनता के हित में आवाज उठा रहा है तो इसमे राजनीति कहा से आ गई.. और किसी को इसका राजनीतिक फायदा भी होता तो भी क्या गलत है... यही इस देश का दुर्भाग्य है कि अगर कोई बुराई के खिलाफ आवाज़ उठाता तो जनता साथ देने के वजाय उसकी आलोचना करते है और इसी का फायदा ए चोर और भ्रष्ट राजनेता उठा रहे है..केजरीवाल की हिम्मत को सलाम... जो देश की जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक कर र्हे है...आखिर लोकतंत्र में जनता को ही फैसला करना है...सहमत(4)असहमत(0)बढ़िया(3)आपत्तिजनक(J.S.RAWAT को जवाब)
Rakesh Gaur, Mumbai का कहना है :
22/11/2012 at 07:48 PM
रावतजी आपकी बात सही हो सकती है आपमेरी बत से इत्तेफाक रखें या ना रखें आपका अधिकार है. पर सच यह भी है की किसी पेड़ के पत्तों को चमकाते हुए आगे बढते जाने से बगीचा नहीं सुधरेगा. इस बगीचे के पौधों को पूरी देखभाल और खाद पानी देना होगा, साथ ही खरपतवार को उखाड फेंकना होगा. अगर केजरीवाल में यह करने का दम है तो बहुत ठीक नहीं तो पत्ते चमकाते-चमकाते वे चमक सकते हें बगीचा नहीं. पूर्वसैनिकों की समस्याओं के निदान केपीसिंह देव कमेटी की रिपोर्ट पढ़े बिना नहीं निकलेंगे. यह काम बिना तामझाम और बिना तमाशे के किया जाता तो अच्छा होता. केजरीवाल बताएंगे की उन्होने सुरेन्द्र के लिये इस नाटक से पहले क्या-क्या किया? कृपया वे अपनेराजनैतिक नाटकों का पात्र सैनिकों को ना बनाएं वे उनकेलिये कुछ करें या ना करें यह उनपर निर्भर है. वे अपने नाटकों के पत्र राजनैटिकों तक ही सीमित रखें. वे जो सेना के विषय में कर रहे हें वह भ्रष्टाचार के खिलफ् आवाज नहीं है, वह अपनी दुकान चमकना है और कुछ नहीं.सहमत(0)असहमत(3)बढ़िया(0)आपत्तिजनक(Rakesh Gaur को जवाब)
J.S.RAWAT, GUJARAT का कहना है :
22/11/2012 at 08:23 PM
गौर जी क्या इस देश से भ्रष्टाचार मिटाने का काम अकेले केजरीवाल जी का ? क्या केवल व़े ही भ्रष्टाचार के लिये लडेंगे ? हम सबको मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिये यह हर जागरूक नागरिक का इस देश के प्रति फ़र्ज़ और कर्तव्य है. यंहा बात सेना और सिविल की नही है यंहा बात पूरे देश की है और पूरे देश के अंदर कही भी किसी भी जगर भ्रष्टाचार हो उसका जम कर विरोध होना चाहिये..आज़ाद भारत में पहली बार भ्रष्टाचार के खिलाफ इतने प्रभावशाली लड़ाई लड़ी जा रही है उसके लिये हम सबको केजरीवाल का धन्यवाद देना चाहिये और समर्थन भी करना चाहिये.. जो देश और जनता के हित के लिये लड़ेगा जनता अवश्य उसका साथ देगी.. इस बगीचे रूपी देश की देखभाल करना हर देशभक्त का क्रतव्य है न की अकेले केजरीवाल जी का ? केजरीवाल तो अपना क्रतव्य जनता को जागरूक करके निभा रहे है अब जनता को भी अपना क्रतव्य निभाना चाहिये तभी देश से भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है... बाकी लोकतंत्र में हर किसी को अपने बात रखने का अधिकार है और यही तो सही लोकतंत्र है..केजरीवाल जी से कुछ लोग असहमत हो सकते है लेकिन उनको नजरअंदाज़ नही किया जा सकता है देश और जनता के हित का सवाल है.... धन्यवाद.. जय हिन्द.. जय भारतसहमत(1)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनक(J.S.RAWAT को जवाब)
Rakesh Gaur, Mumbai का कहना है :
22/11/2012 at 10:12 PM
जी हाँ यह सही है कि देश से भ्रष्टाचार मिटाने की जिम्मेदारी सारे देश की है, अकेले केजरीवाल की नहीं. पर आपकी इस बत से में सहमत नहीं हूँ की वे एक गंभीर व प्रभावशाली प्रयास कर रहे हें भ्रष्टाचार मिटाने का. गंभीर लोग नाटक नहीं करते काम करते हें. ना ही इस बात से सहमत हूँ की वे जनता को जागरूक कर रहे हें. वे अपनी लड़ाई इस राजनीति के मैदान में आगे बढने की लड रहे हें औए एक बाइप्रोडक्ट के रूप में जनता जागरूक हो रही है इसका ध्न्यवाद तो उनको देना पड़ेगा ही. आने वाला समय बतायेगा की वे अपन कारवां कहाँ के लिये लेकर चले थे और कहाँ पहुंचे? या देश उनकी क्या मंजिल सोचता था और वे कहाँ पहुंचे? अगर वे वहीं पर जाकर बैठते हें जहां यह देश उनको बैठे देखना चाहता था, उनको सलाम करने वाले लोगों में मैं अवश्य शामिल होऊंगा. पर उनको सलाम करने की अंधी दौड़ में शामिल होने की जगह में अभी प्रतीक्षा करना बेहतर मानता हूँ.सहमत(1)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनकBHARAT WASI, BHARAT DESH का कहना है :
22/11/2012 at 04:37 PM
राजनीति नेताओ की सरकार का होना देश के लिये अब अभिशाप बन गया इनकी नियत इतनी गंदी होती है अगर कोई मुर्दा इनके सामने आये तब उष्के जेबो की तलासी खुद ले कही उपेर जाते समय अपने साथ नोट लेकर् नही जा रहा जबकि नोटो को हरम से कमाई करने का धरम इन नेताओ का है इस नियत के नेता कैसे सेना और जो देश की क़ुर्बानी के लिये जीवन का बलिदान करते है उनके हो सकते हैं . फेलए सेना प्रमुख ने सेना के घोटाला का टेप सबके सामने रखा क्या असर हुआ बल्कि उनको यातना दी. कई समाचारो में पड़ा की घटिया माल अपना कमिशन लेने के बाद खरीदा जाता है यानी सेना का जवान अपने जीवना को खोदे लेकिन इनकी जेबो मियान नोटो को आना चाहिये बल्कि आज जितने घोआतालो को किया उष्को देशकते हुए आज की सरकार को घोटाला सरकार केहना चाहिये देह की सुरक्षा की भावना ना होने के करण प्रधान मंत्री ने अपने सरकार प्रमुख के आदेश के पालन करते हुए अनपढ की तरह समझोता पर साइन किये और परमाणु हाथियारो की जगह बताई क्या वो सोनियाजी के साथ इटली से आकेर नागरिकता लि. शरम नही आतीसहमत(3)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनकDukhi-Aatma, 72virgins का कहना है :
22/11/2012 at 04:29 PM
गलती मनीष तिवारी की नहीं, मनीष तिवारी जैसे लोगो को प्रोमोट करने वाले समाज की है। कमांडो सुरेन्द्र सिंह कहता है कि जिस 31 लाख देने की बात यह कर रहे है वह 11 घायल कमांडो को दिया गया था जिसमे से उसके हिस्से सिर्फ 2.50 लाख रूपये आये। इसका मतलब मनीष तिवारी एक मंत्री की हैसियत से देश को गुमराह कर रहे है। कमांडो सुरेन्द्र सिंह का यह भी दावा है कि उन्हें कोई पेंशन नही दी गई है जबकि मनीष तिवारी कहते है कि सरकार उन्हें 25000/- रूपये महीने दे रही है। यहाँ भी इसका मतलब ये झूट बोल रहे है, यदि यह बात सच है तो इसकी इन्हें क्या सजा मिलनी चाहिए यह कौन निर्धारित करेगा ? कसाब पर ए 35 करोड़ रुपये खर्च कर गये और जिसने देश रख्शा के लिये जान जोखिम मे डाली पह इस तरह भटक रहा है..................वाह रे मेरे देश !!!!!!सहमत(16)असहमत(1)बढ़िया(9)आपत्तिजनक(Dukhi-Aatma को जवाब)
nardev sharma, melbourne का कहना है :
23/11/2012 at 12:29 AM
LET THERE B IMPARTIAL ENQUIRY ON WA T THE MINISTER SAYS & WAT THE VICTIM COMMANDO SAYS THE ONE WHO IS LYING SHOULD GET EXAMPLARY PUNISHMENT! IT SHOULD NOT B DIFFICULT TO FIND THE TRUTH! ! MATTER IS VERY SERIOUS>HIGH LEVEL JUDICIAL ENQUIRY SHOULD B ORDERED>WHEN WE HAV A DEFENWHY MABISH TIWARI SHOULD REPLY??TREATMENT OF KASAB IS KNOWN BUT WHETHER THE COMMANDOS GOT WAT THEY DESEVERED??!सहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनक(Dukhi-Aatma को जवाब)
Rakesh Gaur, Mumbai का कहना है :
22/11/2012 at 04:48 PM
दुखी आत्माजी यदि आपकी जानकारी सही है तो यह भी जान लो किमनीष तिवारी पेशेवर गुमराह करने वाले गैंग के सदस्य हें अपनी इस काबिलयत के बूते यह गैंग 60 साल से हमारा घोड़ा बना कर सवारी गांठ रहा हें. इनकी झूठ बोलने व मूर्ख बना सकने की क्षमता अनन्त है और हमारी मूर्ख बन जाने की क्षमता भी अनन्त ही है.सहमत(7)असहमत(0)बढ़िया(5)आपत्तिजनकrock indean, INDEAN HARD का कहना है :
22/11/2012 at 04:25 PM
सरकार से पूछनना है की कसाब के उप्पर क्ररोरो रुपपे खर्च कर दिया केया वेह सरकार का जवाई था ओर जो अपनने देश का बच्चा उससे फ्रॉड कर रहे हो यांनी हम सुब समझे की सरकार में जीतने नेता बेठे है सुब अतंकबादी है इन सब के सात भी वोही होँणा चहेया जो कसाब के सात होआसहमत(4)असहमत(0)बढ़िया(1)आपत्तिजनकRakesh Gaur, Mumbai का कहना है :
22/11/2012 at 04:22 PM
सुरेन्द्र सिंह के बयान में विरोधाभास है,जैसे उनका यह कहना की ताजहमले के दौरान वे घायल हुए और उनके दोनों कानों के सुनने की शक्ति जाती रही फिर वे कहते हें कि भ्रष्टाचार उजागर करने के करण उन्हे जबरन सेवा निवृत कर दिया गया.यदि वे सुनने की शक्ति खो बैठेथे तो सेना की नौकरी शारीरिक अक्षमता के करण छोड़नी ही पड़ेगी.यह अवश्य है कि उन्हें नियमानुसार सारे लाभ मिलने चाहिये थे.सरकार कह रहीहै की 31 लाख रुपये दिये और वे कहते हें 4 लाख मिले,यह तो ऐसा विषय है जिसकी पुष्टि तुरंत हो सकती है,वे कहते हें कि उन्हें पेंशन नहीं मिलती पर सरकार कहती है कि उन्हें 25,254 प्रतिमाह पेंशन मिलती है.यदि वे स्वयं सेना से बाहर नहीं आये और शारीरिक अक्षमता के कारण सेना ने निवृत्त किया है तो उनको सेवापेंशन के साथ मेडिकलपेंशन भी मिलेगी.हमारे देश की लालफीताशाही के कारण पेंशन मिलने में काफी समय लगता है अगर 13 महीने उन्हें हो चुकेहें तो पेंशन शीघ्र ही शुरु होनी चाहिये. जहां तक सेना में भ्रष्टाचार का प्रश्न है वो सिविल से कम नहीं.सहमत(5)असहमत(0)बढ़िया(2)आपत्तिजनक(abc को जवाब)
Prabha Kant, Delhi का कहना है :
22/11/2012 at 04:30 PM
sabse pahle apko aur arvind kejriwal ko goli maar do jo haar baat mai rajniti karte hai abi rajnitig bane nahi hai par rajnitigo wale sare chochle apnane lage hai ye fauji ab tak chup kyon tha jaise hi kasab ko faasi mili ye a gaya apna dard byan karne agar ye sach bol raha hai to court kyon nahi jata akhir court ne hi to kasab ko faasi ki saja di ti arvind ji aap itne niche na giro kuch to apne aap par sharm karoसहमत(0)असहमत(5)बढ़िया(0)आपत्तिजनकsanktha, delhi का कहना है :
22/11/2012 at 04:04 PM
कांग्रेस सरकार बेशर्मी की सारी हदे पार कर चुकी हैं...कसाब की सात इन भ्रष्टा नेताओं को भी सूली पर चढ़ा देना चाहिये..यही सकचा न्याय होगा...जिन एन एस जी कमांडो ने जान पर खेलकर देश की रक्षा की उनका पैसा भी डकार गयी ए सरकार...ए घोटालों की सरकार हैं...इन्हे हटाओ देश बचाओ...सहमत(15)असहमत(2)बढ़िया(10)आपत्तिजनकarun kumar, ncr का कहना है :
22/11/2012 at 03:47 PM
कांग्रेस का पतन निकट है यह सब कारगुजारिया एक संवेदनहीन ,महा झूटी,महा मक्कार,महा चोर सरकार होने का प्रमाण है केजरीवाल जी को धन्यबाद उन्होने इस सरकार को हर मोर्चे पर नंगा किया है 2014 मे हम मे से कोई भी कांग्रेस को कभी भी वोट नही करेगा इनका हाल होगा ज़ीरो वोट= ज़ीरो सीटसहमत(53)असहमत(3)बढ़िया(28)आपत्तिजनकRam Sattan Singh, Azamgarh का कहना है :
22/11/2012 at 03:39 PM
हिन्दुस्तान के एक बहादुर सैनिक का हक खाने , इसकी वीरता और शौर्य का मजाक उड़ा इन कांग्रेसियों और नौकर शाहों ने देश के साथ गद्दारी की है. सही कहा है इन वतन के गद्दारों के लिये ,,,, जमी बेंच देंगे, गगन बेंच देंगे...ऐसो आराम के लिये वतन बेंच देंगे... इज्जत क्या चीज है, पैसों के लिये ए अपनी माँ- बहन बेंच देंगे... मनीष तिवारी जैसे धूर्त मंत्री की बातों पर यकीन करना जैसे गधे के सिर् पर सींग उगने के बराबर है. अब हम कैसे कहें कि एक आम आदमी एक स्वतंत्र और सुखी है? जो लोग जाग कर , अपनी नीद खो कर हमारी नीद की रक्षा करते है वतन की रक्षा करते है, वो आज दुखी और परेशान है. धिक्कार है ऐसी सरकार पर और ऐसे अफसरों पर जो देश के लहू से अपने घरों के दिये जलाते हैं.सहमत(44)असहमत(3)बढ़िया(13)आपत्तिजनक(qmr को जवाब)
Sanjeet, Delhi का कहना है :
22/11/2012 at 08:30 PM
क्या केजरीवाल सभी सबूतों के साथ कोर्ट नहीं जा सकते| ए सिर्फ राजनीति हो रही है| पेहले कांग्रेस, फिर ब्ज्प और अब केजरीवाल| सब कुर्सी की ताक़त चाहते हैं बस| केजरीवाल कभी न्हैं चाहते की भ्रष्टाचार्र कहातम हो वर्ना ए मुद्दा भी हाथ से निकल जायेगा| साथ तो हमेशा है उनके साथ पर रिज़ल्ट हमेशा ज़ीरो है| केजरीवाल से एक बार पूछा गया की नौकरी क्यों छोररी तो जवाब था मुझे पवर चाहिये बस|सहमत(0)असहमत(1)बढ़िया(0)आपत्तिजनकsatya, delhi का कहना है :
22/11/2012 at 03:27 PM
जब खुर्शीद पर 71 लाख रुपये का आरोप लगा तब बेनी प्रसाद ने कहा की 71 लाख एक नेता के लिये कोई बड़ी बात नही है ओर जब एक कमांडो अपनी जन हटेली मे रख कर देश के लिये लड़ता है तो कहतो हो की उसको 31 लाख दे दिये वा भई वा तुम बिना मेहनत के 71 लाख ड्कार जायो ओर जिसने अपनी जिंदगी के 14 साल देश की सेवा मे लगा दिये उसे ठ न ठ न गोपाल ??????आज व़ह अपन्ग हो गया शायद खुर्शीद का ट्रस्ट उसकी मदद करे... ह्हहहहहहहहहह्हसहमत(49)असहमत(1)बढ़िया(24)आपत्तिजनकOm, Delhi का कहना है :
22/11/2012 at 03:24 PM
ए कॉंग्रेससी तो सिर्फ अमुका देख ते है पैसा खाने का ... शेर्म् नम की चीज़ बिलजूम नही बची है. और ए रक्षा से जुड़ा मामला है एह मनीष तिवारी के सफाई देना का क्या मतलब ? ए वो ही तिवारी है जिस ने अन्ना को भला बुरा कहा और आन्दोलन को हवा दी. लगता है कॉंग्रेससी नया डूबा ने का जिम्मा इस ने अपने खंडो पर लिया है. इसलिये तो मंत्रीपद के रूप मे इस को बक्शीश दी गयी.सहमत(24)असहमत(1)बढ़िया(12)आपत्तिजनकsoniamanmohangandhi, delhi का कहना है :
22/11/2012 at 03:12 PM
आज़ाद देश के गुलाम नागरिकों को नमन ! हमने तो हरयाणा मे रॅप करवाना सुरु कर दिया ऐसा भ्रष्टतंत्र इस देश मे आ गया है, की लोकतंत्र ने लाज के मारे ख़ुदकुशी करने की ठान ली है? ठीक है हमने लुटा, यह सारे कम काग़ज़ पर हुये सिर्फ, मगर अब तुम्हे गड़बड़ी का पता चला है और सवाल पूंछ रहे हो !ठीक है हमने बेईमानी की, सबने लुटा तो हमने भी लुट लिया ! सवाल यही है तुम क्या उखड लोगे?, अबतक क्या उखड पाये जो अब उखड लोगे ? हिन्दुस्तान के गंदी नाली के कीडे है हम (पता नहीं इनकी माँ ने किस किस के संपर्क से इन्हे पैदा किया) अपनी औकात दिखा रहे है. घूस मिल जाये तो हम अपनी मदर को भी बेच दें 2जी, सी डब्ल्यू जी, सी वी ओ, कोयला, नरेगा,मनरेगा, थिलियम घोटाला (यह आने वाला घोटाला है, थिलियम समुद्र तट पर पायी जाती है) ! इस देश के महा योधा, गंधर्व, राजा महाराजा, मुगल शसक और अंग्रेज़ो ने इस देश को इतना कभी नही लूटा था जितना की हमने ने लूट डाला/ इस देश की सरकार क्या सोचती है की सारा मीडिया मूर्ख और बिका हुआ है क्या? हर पल पसहमत(19)असहमत(4)बढ़िया(5)आपत्तिजनकIndian, India का कहना है :
22/11/2012 at 03:09 PM
यही करण है की आजकल कोई सेना में भरती नही होना चाहता है सेना की इस दुर्गति के पीछे सेना के ही पदाधिकारिओं का दोष है सेना के अधिकारी अगर भ्रष्टाचार करते हैं तो उन्हे राष्ट्रदोह के कानून के तहेत मुकद्दमा चलना चाहिये और तत्काल प्रभाव से उनकी छुट्टी कर देनी कर देनी चाहिये तभी सेना का खोया गौरव वापिस आ पयेग.यहन पर एह भी बता डून की देश पर मर मिटने के जज़्बेय वेल नौजवान अभी भी देश में बहुत हैं ज़रूरत सिर्फ भरोसा वापिस लाने की हैसहमत(47)असहमत(0)बढ़िया(20)आपत्तिजनक
वाड्रा के चलते DLF को मिली जमीन: केजरीवाल - - Navbharat Times
ashutosh, mau का कहना है :
05/11/2012 at 10:47 PM
आओ कसम खाएं इनको हराना है राहुल गाँधी ,सोनिया गाँधी , पी. चिदंबरम . लालू . मुलायम . प्रियंका गाँधी ,राजनाथ , श्री प्रकाश जायसवाल . सलमान खुरसिद ,नितिन गरबरी,मनीष तिवारी ,नरेन्द्रा मोदी ,बालठाकरे , शरद पवार मायावती , राज ठाकरे शिला दीक्षित ,कपिल सिब्बल , आओ कसम खाएं इनको संसद मे रहना चाहिया केजरीवाल,अन्ना ,किरण ,, साज़िया इल्मी ,प्रशांत, मनीष सिसोदिया ,सन्तोस हेगड़े , कुमारविश्वाश , और टीम अन्ना , टीम केजरीवाल के प्रमुख सदस्य और साथ मे वी. के . सिंह जैसे लोग संसद मे रहते तो आज जन लोकपाल , सिटिज़न चार्टर जैसे मजबूत कानून लागू होता उठो देश के लाल और दिखा दो की मा के दूध मे कितना दम है ए लोग हमे जीने नही देंगे जै हिन्दसहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनकashutosh, mau का कहना है :
05/11/2012 at 09:36 PM
कास हर घर मे केजरीवाल होते हर घर मे अन्ना होते ,हर घर मे किरण होती , हर घर मे साज़िया होती , हर घर मे वी. के. सिंह होते . तो आज भारत फिर सोने की चिड़िया कहलाता पूरा विश्व भारत से कापता भारत मे कोई आर्थिक नीति नही है रोजगार नीति नही है ,पूरा देश ग्रीह युध्य की तरफ जेया रहा हैसहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनकraja rajput, new delhi का कहना है :
10/10/2012 at 05:30 PM
नवभारत टाइम्स से मेरा अनुरोध है के प्लीज़ अपनी लिबर्टी को मत बेचो. नही का
तो सबका विश्वाश खत्तम हो जायगा . आप एक हमारे देश को रेप्रेज़ेंट करता हो प्लीज़ कॉंग्रीस के चमचागिरी मत करो . नही तो देश आप को कभी माफ नही करेगा. आप का एडिटिओर कहा है जिसने मोदी के अगनिष्ट मे लिखा था वो सही आदमी नही है हमे आपकी जरूरत हैसहमत(12)असहमत(0)बढ़िया(4)आपत्तिजनकraja rajput, new delhi का कहना है :
10/10/2012 at 05:20 PM
कजेरीवाला प्लीज़ हमारे देश को बचा लो नही तो कांग्रेस हमारा पूरा विनाश कर देगी. कुत्ता डिगी बोल नही रहा है आज कल नही भौकता खुअब है. सोनिया अपने सात पूरे कांग्रेस को ले डुबेगी. आप लोग कसम लो के अगले चुनाव मे केजेरीवाला को चुनेगे. जै हिन्द.सहमत(16)असहमत(1)बढ़िया(9)आपत्तिजनकraj, gurgaon का कहना है :
10/10/2012 at 03:57 PM
एअक बात तो ह्हमे भी सुना टीम अन्ना ज़ी की द्ल्फ़ ने हुड़ा सरकार को बहुत कुछ दिया है गुर्गाओं मे हल्दीराम होटेल से गोल्फ कोर्स रोड पर 10 एकर का फ़्रमहौसे द्ल्फ़ ने हुड़ा के दमद तो डिफ्ट मे दिया है ईसका काया मतलब है ओर डूडा के दामाद के 5 पेट्रोल पंप भी ओपन हुएआए है जो बादशापुर से फ़रीदाबाद वाली रओड पर हैजिस फार्म मे डूडा के दामाद रहते है हुड़ा सरकार के सबी गूवरमेंट डिपार्ट्मेंट्स मे जाजो को नोकरी दी जाती है ओर एअक बात जातो के एरिया के हो कोई भी बिजली का बिल भी नही भारता है
सहमत(10)असहमत(0)बढ़िया(6)आपत्तिजनकapurv, india का कहना है :
10/10/2012 at 12:33 PM
टीम अन्ना का एक आदमी जब पूरी सेना के समान काम कर रही है तो यदि पूरी टीम यदि सत्ता में आ जाये तो इस देश की पूरी तस्वीर बदल जायेगी।लेकिन अफसोस1इसकी पकड केवल शिक्षित शहरी और जागरूक लोगों तक ही है।परन्तु जितने भी उसके प्रभाव वाले क्षेत्र हैं उसमें पार्टी के सदस्य सत्ता में आ जाते हैं तो उसकी रोशनी से बाकी अंधेरा भी धीरे-धीरे छंटने लगगे।अंधेरे को हटाने के लिए एक दिया ही काफी है।सहमत(14)असहमत(0)बढ़िया(14)आपत्तिजनकJ.S.RAWAT, GANDHIDHAM का कहना है :
10/10/2012 at 12:31 PM
लूटो कॉंग्रेसी लूटो जितना लूट सकते हो, अब आपका पाप का घड़ा भर चुका है. जनता हिसाब तो मांगेगी. कल एक सोनिया भक्त का करनामा देखा... वाह ! क्या कमाल किया देश के बीकलांगो को भी नही छोड़ा.. सोनिया के लिये जान देने वाले देश की जनता की जान लेनी पर तुले है. अब भगवान ही बचाए इस देश को इन देशद्रोही से....सहमत(20)असहमत(1)बढ़िया(13)आपत्तिजनकsoniamahachor, delhi का कहना है :
10/10/2012 at 11:22 AM
आज़ाद देश के गुलाम नागरिकों को नमन !
ऐसा भ्रष्टतंत्र इस देश मे आ गया है, की लोकतंत्र ने लाज के मारे ख़ुदकुशी करने की ठान ली है?
ठीक है हमने लुटा, यह सारे कम काग़ज़ पर हुये सिर्फ, मगर अब तुम्हे गड़बड़ी का पता चला है और सवाल पूंछ रहे हो !ठीक है हमने बेईमानी की, सबने
लुटा तो हमने भी लुट लिया ! सवाल यही है तुम क्या उखड लोगे?, अबतक क्या उखड पाये जो अब उखड लोगे ?
हिन्दुस्तान के गंदी नाली के कीडे है हम (पता नहीं इनकी माँ ने किस किस के संपर्क से इन्हे पैदा किया) अपनी औकात दिखा रहे है.
घूस मिल जाये तो हम अपनी मदर को भी बेच दें 2जी, सी डब्ल्यू जी, सी वी ओ, कोयला, नरेगा,मनरेगा, थिलियम घोटाला (यह आने वाला घोटाला है,
थिलियम समुद्र तट पर पायी जाती है) !
इस देश के महा योधा, गंधर्व, राजा महाराजा, मुगल शसक और अंग्रेज़ो ने
इस देश को इतना कभी नही लूटा था जितना की हमने ने लूट डाला/
"ना मुझको कांग्रेस से डर है न कांग्रेस के नेताओं से डर लगता है
ऐ सोनिया तेरे भ्रष्टाचार की निति से डर लगता हैसहमत(10)असहमत(0)बढ़िया(5)आपत्तिजनकLalit Kumar Sharma, New Delhi का कहना है :
10/10/2012 at 10:43 AM
अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार देखने यह नेहरू गाँधी खन वाड्रा इटालियाना फैमिली के लोग क्यों नहीं जाते ?इस फिल्म में एक बहू ट्परसिद्ध डाइलॉग है " मेरा बाप चोर है", उसे सुनते ही इनके शरीर के सारे अंगों से पसीना छूट जाता है.
सहमत(14)असहमत(0)बढ़िया(6)आपत्तिजनकagarwal, chennai का कहना है :
10/10/2012 at 10:10 AM
दोस्तो ए सची घटना है .> एक दिन एक आदमी ने मुझसे मोबाइल मांगा बोला भाई साब एक अर्जेंट कॉल करना है सिर्फ कुछ सेकेंड ,, मैने उसको मोबाइल दे दिया ओर मॅदूसरे काम मे बिज़ी हो गया थोड़ी देर बाद उसने थॅंक्स कह कर मोबाइल वापिस कर दिया,, कुछ देर बाद मैने बॅलेन्स चेक किया 70 रूपय की बात कर गया >> आपको यकीन नही होगा चार घंटे तक मे कमरा बंद करके रोया था उस की इतनी आसानी से मे बेवकूफ बन गया >> आप सोच सकते है जब महज़ 70 रूपय के लिये मुझे इतनी ठेस लगी थी ,,>>>>> तो इतने बड़े घोटाले से देश के 125 करोड़ लोगो को कितनी ठेस लगी होगी>>>> जय हिन्दसहमत(35)असहमत(0)बढ़िया(23)आपत्तिजनकIBTL, india का कहना है :
10/10/2012 at 10:00 AM
इस बात की पूरी संभावना है कि गांधी परिवार अब राबर्ट को निपटाना चाहता है इसलिए अरविन्द के जरिए खुद कांग्रेस का ही एक वफादार खेमा राबर्ट को भ्रष्ट साबित करने के अभियान पर निकल पड़ा है. राबर्ट के भ्रष्ट साबित हो जाने पर सोनिया परिवार की राबर्ट से मुक्ति पाने की मन मांगी मुराद पूरी हो जाएगी.
सहमत(7)असहमत(10)बढ़िया(4)आपत्तिजनक(IBTL को जवाब)
s punj, london का कहना है :
10/10/2012 at 05:16 PM
i have a friend who bought al and in goyla dairy area for 5 lakh now price is 2 crore and he bouht two flats in dawrka for 7 lakh and now sales price is 2crore each we can not compare old and new price then he bought a flat in noida for 42 lakh not built yet price has gone one crore people has too much moneyसहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनकIBTL, india का कहना है :
10/10/2012 at 09:57 AM
राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अचानक अरविन्द का यह खुलासा चौंकानेवाला है। राबर्ट बाड्रा के भ्रष्टाचार पर भाजपा भी बयानबाजी कर चुकी है। अब अरविन्द कह रहे हैं कि आज की तारीख में राबर्ट वाड्रा की परिसंपत्तियां करीब तीन सौ करोड़ की हैं। इसमें वे सिर्फ उन संपत्तियों का जिक्र कर रहे हैं जिसमें डीएलएफ शामिल है। अरविन्द का जो प्रमाणपत्र सामने आया है उसके मुताबिक राबर्ट वाड्रा ने डीएलएफ से बिना व्याज का कर्ज लिया और उसी पैसे से डीएलएफ की ही संपत्तियां खरीदीं। व्यावसायिक घराने भ्रष्टाचार के ऐसे ही अनोखे संस्कार विकसित करने में माहिर होते हैं इसलिए अरविन्द के आरोप गलत होंगे इस पर संदेह करने की जरूरत नहीं है। सवाल अरविन्द के आरोप की सच्चाई से नहीं जुड़ा है। सवाल जुड़ा है अरविन्द के खुलासे से? राबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार को सामने लानेवाले अरविन्द को प्रियंका की परिसंपत्तियों का ब्योरा क्यों नहीं मिल पाया जो आज की तारीख में गांधी परिवार की समस्त मिल्कियत की घोषित मैनेजर हैं?
सहमत(4)असहमत(1)बढ़िया(2)आपत्तिजनकIBTL, india का कहना है :
10/10/2012 at 09:55 AM
जो संकेत हैं वे शक पैदा करते हैं। अन्ना हजारे पिछले करीब एक दशक अघोषित तौर पर नेताओ के इशारे पर नेताओं के खिलाफ अनशन का प्रहसन करते रहे हैं। संभवत: राजनीतिक जमात ने भूमंडलीकरण से बहुत कुछ सीखा है और अपने विरोधी खुद ही खड़े करो की तर्ज पर महाराष्ट्र में यह फार्मूला सफल भी रहा है। दिल्ली में जब अरविन्द केजरीवाल ने नवंबर 2010 में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू किया था तो उनका एकमात्र मकसद था कि कामनवेल्थ खेल में हुए घोटालों के लिए सुरेश कलमाड़ी को गिरफ्तार किया जाए। अगर कलमाड़ी के खिलाफ अरविन्द न खड़े हुए होते तो कलमाड़ी से पहले शीला दीक्षित तिहाड़ में नजर आती। इसके बाद अरविन्द के ऊपर शीला का सिपहसालार होने के इतने आरोप लगे कि अब जाकर अरविन्द ने बिजली के मुद्दे पर शीला सरकार के खिलाफ ही धरना प्रदर्शन कर दिया। फिर भी शीला की छाप इतनी आसानी से उनके ऊपर से मिटनेवाली नहीं है।
सहमत(2)असहमत(0)बढ़िया(1)आपत्तिजनक(IBTL को जवाब)
Kishan Mohan, Delhi का कहना है :
10/10/2012 at 10:46 AM
भई किस पार्टी ने ड्राफ्ट तैयार करके दिया है? किसी एक आदमी का काम तो हो ही नही सकता. ड्राफ्ट देख कर सॉफ है ना तो तुम कांग्रेस के हो ना ही कजेरीवल के... तुम भा. जा. पा. के या ब स प या किसी और ही पार्टी के हो. ज़ीसे सीधा दिशा फायेदा हो.
सहमत(5)असहमत(0)बढ़िया(5)आपत्तिजनक(Kishan Mohan को जवाब)
dhirchauhan, kanpur का कहना है :
10/10/2012 at 12:05 PM
मोहन जी असल बात है कि मुझे मीडिया वालों पे शक है और में एक बहुत कमजोर और सिर्फ वोटर भर हूँ जो चुनाव ड्यूटी की वजह से अक्सर वोट भी नहीं कर पाता मीडिया का रुख सॉफ इशारा कर रहा है कि कुछ तो दाल में काला है आइ बी टी एल एक साइट का नाम है मुझे कुछ मिला और मैने उसे आप लोगों को शेयर किया भीड़ का हिस्सा बनना मुझे अच्छा नहीं लगता इसीलिये में अपनी छठीइंद्री को भी इस्तेमाल करता रहता हूँ ए भी हो सकता है मुझे कॉंग्रेश पर भरोषा हो सकता है परइलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कभी नहीं हो सकता !सहमत(1)असहमत(2)बढ़िया(2)आपत्तिजनक(dhirchauhan को जवाब)
Kishan Mohan, Delhi का कहना है :
10/10/2012 at 12:36 PM
मीडिया पे तो शक मुझे भी है चौहान जी. परंतु फिलहाल केजरीवाल पे नही शक कर सकता. क्योकि मेरी छ्टी इंद्री ऐसा करने से सॉफ मना कर रही है. और में एलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भरोसा कर सकता हू पर कांग्रेस पर नही. क्योकि एलकोट्रॉनिक मीडिया कोरोडो लोगो के हातो मे है ना की सोनिया या अटल जी जैसे किसी एक आदमी के हाथो मे है. सोशियल नेटवर्किंग आंड ब्लॉग्गिंग आजकल के असली हथियार है.सहमत(5)असहमत(0)बढ़िया(3)आपत्तिजनकS M OJHA, GORAKHPUR का कहना है :
10/10/2012 at 09:42 AM
केजरीवाल साहब और पैनी धार करे, अभी आपकी झोली मे और बम पटाखे है समय समय पर न छोड़े कुछ एक साथ भी छोड़े ताकि देशवासी काली करतूतो से वाकिफ हो सके यह तो तय है कि कांग्रेस को जाना है पर देश चूसक जेल जाय तो हमारी मायूसियत दूर हो. जो समाचार मे विवरण है वह लेखा वाले ही समझ सकते है,ऐसा एक कम्पनी मे नही है. रीयल एस्टेट आज कल अकूत धन पैदा कर रहा है, सारे राजनीतिबाजो के गाढ़ी कमाई का धन इस पेशे मे है और इससे भी बेमेल प्रविष्टिया बैलेन्स शीट मे मिलेगी यह बिल्कुल पक्का है. दिन चौगुना और रात आठ गुना सिर्फ इनका ही धन क्यो बढ रहा है? कोल्हू के बैल की तरह मेहनतकश आम आदमी फिर भी त्रस्त है? वही बिना मेहनत के ये मस्त है? आदि काल की लूट वादी परम्परा आज भी बदस्तूर कायम है. शोषक और शोषित आज भी उसी मानसिकता मे जी रहे है. इससे आम जन विद्रोही और मानसिक रूप से अराजक होता जा रहा है. सनशीलता समाप्तप्राय है. ज्वालामुखी फूटने की कागार पर है अगर शीघ्र कोई निर्णय या आमूल बदलाव नही आया तो स्थिति भयावह होगीसहमत(6)असहमत(1)बढ़िया(8)आपत्तिजनकmunna lal gupta , indore का कहना है :
10/10/2012 at 07:37 AM
वाड्रा और डीएलएफ के बीच लेनदेन का मामला जल्दी ठंडा होने वाला नहीं, सवाल ये है कि क्या सरकार पूरे मामले का सच देश के सामने लाने के लिए जांच का फैसला लेगी या नहीं? सलमान जी ने ले लिया जो लंगड़ो की चेर साइकिल खा गया ुआसेके संतान भे वेसी ही---- होंगी परंतु फेसला आने के बाद फेसला आने मे दस साल तो लाँगेगे बयान देने वेल सभी नेता चहेते है की सच देश के सामने आये अरविन्द जी आप तो बोले आप का बोलना ही देश को सोनया जी से मुक्ति दिला सकता हैसहमत(23)असहमत(0)बढ़िया(9)आपत्तिजनक(munna lal gupta को जवाब)
KULDEEP SINGH, SUNDER NAGAR, HIMACHAL PRADESH का कहना है :
10/10/2012 at 08:59 AM
बड़ी ही शर्मनाक बात है कि इन लोगो ने अपनी आत्मा को इस तरह मर दिया है की ए चोर विकलाओंगो को भी नही बक्श रहे है, शर्म आती कि एइसे वक्ती देश के इतने बड़े पड पर है. भगवान ही इन्हे सजा दे क्योंकि देश का जो कानून है वो तो इनके लिये बना ही नही है. सलाम करना चाहूंगा आजतक न्यूज़ चॅनेल की टीम को इन्हे एक्सपोज़ करने के लिये.सहमत(11)असहमत(0)बढ़िया(7)आपत्तिजनकLOKPAL KI AAWWAAZZ, JANTER MANTER DELHI का कहना है :
10/10/2012 at 06:00 AM
अये मेरे वतन के लोगो अभ आंख से पोंछ लो पानी ! जहा मिले कॉंग्रेससीयो की
इतनी मारो की याद आ जाये उनको अपनी नानी!!!!!!!!!!!!!!! मेरे भाइयो एह वक़्त
सोने का नही हा जागो और केजरीवाल आंड कंपनी के हाथ मजबूत करो सिरफ
टिक्का टिपणी करने से कुत्च नही होगा. गाव गाव शहर श्हार जाकर युवा मंडल बनाऊ
जिसका नाम रखो ALL INDIA YOUTH AGAINST COROUPTION. AUR KEJRIWAL
KI PARTY KA NAAM RAKHO LIBERAL PARTY OF INDIAहम लोगो का काम होगा की
पिछले 5 से 7 साल मे कांग्रेस के मंत्री और उनके रिश्तेदारो ने कैसे अपनी आय 50%
से 500% की है उन सभका हिसाभ केजरीवाल को दे. 2014 के लिये कमर कस्स लो!!!सहमत(21)असहमत(0)बढ़िया(17)आपत्तिजनकvipan, USA का कहना है :
10/10/2012 at 05:30 AM
सन् 1982 के आस-पास पंजाब के सरहंद कसबा मे तिलक नाम का आदमी जो रेलवे रोड पर चाय पकौडो की दुकान चलाता था उस ने एक स्कीम शुरू की आज 40 रू. जमा करा तीन महीने बाद 120 रू. वापस लो! शुरू मे कुछ लोग ही इस मे शामिल हुए पर जब उस ने तीन महीने बाद लोगो को तीन गुणा रकम वापिस की तो लोग ज्यादा से ज्यादा रूपये उस की स्कीम मे लगाने लगे ओर दो साल मे वे करोडो का लेनदेन रोजाना करने लगा ! सरकार को तब होश आई जब बैंक ओर डाकधर की बचत स्कीमो मे पैसा जमा होने की जगह निकलने लगा ओर सरकार ने उस पर कायॅवाही की उस के बाद तिलक के खिलाफ शिकायत का सिलसिला शुरू हो गया लोगो के करोडो रूपये इस मे डूब गये ! इस मे अनपढ ही नही पढे लिखे वकील,डीएसपी,बैक मैनेजर वगेरा भी थे तब मै सोचता था की लोग कितने मूखॅ है बिना सोचे समझे लालच मे आ गये लेकिन आज तीन चार दिन रोज की न्यूज पढने के बाद मुझे लगता है हिन्दुस्तान मे एक भी मुखँ नही सब के सब समझदार है आज भी कोई इन्हे लालच दिखा अपने पीछे लगा लेता हे जैसे केजरीवाल कानून अपने हाथ ! आगे जारी..सहमत(5)असहमत(19)बढ़िया(2)आपत्तिजनक(vipan को जवाब)
bharat vassi, delhi का कहना है :
10/10/2012 at 08:25 AM
भई vipan. महतमा गाँधी ने कानून तोडा. नमक आन्दोलन किया उनेहे कांग्रेस ने रास्ट्रीय पिता की उपाधी मिली, नेहरू ने कानून तोडा तो उसे रास्ट्रीय चाचा की उपाधी मिली, अंग्रेज़ दमन करे तो दिक, अंग्रेजो के भेस में ए दमन करे तो कानून का उलंगण... संसद में जाने से पहले जो कसम खाते है उसी से उल्टा काम करते है, अगर इसके लिए आवाज़ उटाओ तो संसद की तोरिह्न..लालची कों नही है, मा का प्यार भी लालची होता है.इस्के लिए वो दुनिया से लड जाती है, भूखी रह कर अपने बच्चे को को खिलाती है. आप अपने पीछे USA लिखते है. अगर आप सच में usa में है. तो आप लालची नही है. आगार आप बहुत पड़ते है ओर अच्छी नोकरी,या अच्छे business में चले जाते हैईओर जनता या परिवार का कुछ नही करते तो आप भी तो लालची हुएसहमत(13)असहमत(1)बढ़िया(7)आपत्तिजनक(vipan को जवाब)
vipan, USA का कहना है :
10/10/2012 at 06:27 AM
ले कर बिजली का कटा कनेक्शन जोड दिया ओर फोटो भी अखबारो मे छिपवा दी साथ मे सरकार को चैलेंज मैने कानून तोडा मुझे जेल भेजो कुछ लोग भी उस के साथ सरकार इस के खिलाफ कोई कायँवाही करती है या नही मेरे हिसाब से नही क्यो की महाराष्ट ठाकरे परिवार ने भी कई बार कानून तोडा पर सरकार ने कुछ नही किया ! पर केजरीवाल के लिये वे दिन डूब के मरने वाला होगा जब इलेक्शन लडने के लिये इसी सविधान की कसम खाये गा जिस मे कानून की रक्षा करना लिखा होगा ! वाड्रा पर इल्जाम लगा केजरीवाल कहते हो की मै गल्त हूं तो मेरे पर केस करो पर मै कहता हूं केजरीवाल अगर तुम्हारे हाथ पक्के सबूत है तो तुम FIR क्यो नही लिखवाते या सिफँ लीडर बनने का ड्रामा रच रहे हो! अभी लोग तुम्हारे साथ है तुम ने कुछ सपने दिखाये लोग समझदार जो इन सपनो के पीछे लग गये ! क्या तुम्हारा राज आने पर इन को बिजली के बिल नही आये गे ? बिल न जमा करने पर कनेक्शन नही कटे गा ? लोग अभी तो समझदार है मूखँ तब बने गे जब सपना टूटेगा ! मेरा भारत महान......जय-हिन्द !सहमत(5)असहमत(11)बढ़िया(3)आपत्तिजनक(vipan को जवाब)
dineshC, bhopal का कहना है :
10/10/2012 at 10:06 AM
विपिन में तुमसे सहमत हूँ. मीडिया ने सोनिया, एंटोनी, बबलू और मन्नू को महिमा मंडित किया और ए लोग देश को लूटते रहे कुछ टुकड़े मीडिया को भी मिले अब इन लोगों पर से लोगों का विश्वास उठ गया है इसीलिये ए लोग अब केज़रीवाल को महिमा मंडित कर रहे है. दोस्तो एक बात ध्यान रखो मीडिया जिसको ईमानदार बताये समझो वो सबसे बड़ा चोर निकलेगा. वैसे लोगों की आदत धोखा खा के सम्हालने की है तो खाओ धोखा और फिर रोते रहना जब पता चलेगा की ए केज़रीवाल तो बहुत बड़ा ब्लेक मेलर निकला.सहमत(3)असहमत(5)बढ़िया(2)आपत्तिजनकRoshanlal, Compton का कहना है :
10/10/2012 at 04:07 AM
हजारो करोड़ोका धपला करनेवाले राजा, कलमाड़ी और कनिमोली का कुछ नही हुवा तो इस रॉबर्ट का क्या होनेवाला है. दिखानेके लिये उसे कुछ महीने जेल मे बंद करेंगे फिर मामला ठंडा होनेपर छोड़ दिये जायेंगे. जनताकी याद दाश्त बहुत कम होती है. वो काले धंदे करके 300 करोड़ जमा करनेवाला कृपाशंकर सींग अब आराम कर रहा है. कोर्ट ने भी पोलिसको जल्द तहकीकात करनेका आदेश दिया था. क्या हुवा? कोर्ट भूल गया, पोलिसकुछ नही कर रहे. काला धंदा और जोरसे शुरु है.सहमत(8)असहमत(1)बढ़िया(6)आपत्तिजनकmukesh, delhi का कहना है :
10/10/2012 at 12:56 AM
dhyan dene ki baat ye hai ki kya ye saare neta jija ji ke liye kaam karte hain ya sarkar ke liye koi jija ko clean chit de raha hai ek hi raat main janch bhee kar li itni jaldi to 2g bhee solve nahi ho paya mane to google par history of nehru check karne ko jo pichhla comment likha tha wo hilight hi nahi hua mujhe to nbt par bhee shak horha h ki kahin wo bhee inki bate nahi chupa rahe agar mera comment hi light hota h to maafi cahunga .सहमत(7)असहमत(0)बढ़िया(4)आपत्तिजनकomp, u.s.a. का कहना है :
10/10/2012 at 12:30 AM
जिस थाली मे खाया उसी मे छेद-60 साल से कॉंग्रेस सरकार के टुकड़ों पर पलते रहे--अब उसी की बुराई-अगर वह इतनी ही बुरी थी तो हर बार उसे ही क्यों जिताते रहे-बुराई--बुराई---आयेप्लोगन ने कभी-भी अच्छा नही देखा आपको गालियों के अलावा आता ही कुछ नहीन देखोगे ही-इंतजार कीजिये--सन 2014 मे आपकी बोलती बंद हो जावेगी--देखते रहियो-----सहमत(2)असहमत(32)बढ़िया(1)आपत्तिजनक(omp को जवाब)
mukesh, delhi का कहना है :
11/10/2012 at 01:30 AM
omp,usa-aapke too naam se hi pata lag raha h ki aap cong ke tukdo par pal rahe ho .aap ko to bharat se sirf paisa batorne walon main intrest h.hum log cong ki thali main se nahi khate khud kama kar khate hain aur har cheej par tax pay karte hain jisko ye sarkar ghotale kar ke kha rahi h 2014 ka injar kyon kar rahe ho aapke comment par kitne log sehmat hain isse pata chal jayega bolti kiski band hogi ye khud ek gaali h to log gaali hi denge mujhe aap se shikayat nahi aap ki parvarish se h ab mr.usa ki soch bharat ke liye kya hogi ye sabhi amajh sakte h dhanyawad.सहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनक(omp को जवाब)
TRUE INDIAN, BHARAT का कहना है :
10/10/2012 at 03:37 AM
यूयेसे मे बैठ के ज्ञान दे रहा है ....साला यंहा खाने के लाले हो गये और टू हॅरामी उन नेताओ का फेवर ले रहा है जो एसी मे बैठ के कामन आदमी का भविस्यबना..60सालो मे क्या कांग्रेस ने हालत कर दी....इन 60 सालो मे जापान जैसा देश 2 बार बर्बाद हो के खड़ा भी हो गया...और तुम जैसो चमचो की वजह से.. कांग्रेस के हरामी उपेर बैठे है...रिलिटी देख वर्ना कुछ सालो मे देस को बेचने वेल ए दललटेरी माअ बहनो को बेच देंगेसहमत(19)असहमत(1)बढ़िया(14)आपत्तिजनकraj kumar srivastava, gorakhour का कहना है :
09/10/2012 at 11:52 PM
केजरीवाल जीतना चाहे आरोप और सबूत पेश कर ले पर होगा वही जो कांग्रेस चाहेगी कांग्रेस की रानी सोनिया से बड़ा घोटालेबाज कौन है ये सब जानते है की मनमोहन सिंह की औकात क्या है नाम के पीएम है पर सबकुछ तो सोनिया गांधी है जो देश को बर्बाद कर रही है साथ में विपक्ष भी केवल गुटबाजी में परेशान है कोई विरोध करने वाला नहीं वरना कांग्रेस कबका चली जाती अब तो माया मुलायम तो सबसे बड़े कांग्रेस के कुत्ते है जो जनता को बेवकूफ बनाकर जी रहे है अब तो जो जनता करेगी तो करेगी इस देश का क्या हाल होगा गरीब तो परेशान है ही पर हर कोई मजबूर हैसहमत(27)असहमत(1)बढ़िया(23)आपत्तिजनक(raj kumar srivastava को जवाब)
k, d का कहना है :
10/10/2012 at 08:59 AM
लेकिन यार आजकल श्री श्री 1008 मोनी जी बाबा कहन हैं उनका कोई स्टेट्मेंट ही नही आ रहा, पैसे पेड़ पर तो लगते नही है एक और घोटाले का पेड़ नज़र आ गया जमीन गोटाला, मौनी बाबा अभी भी चुप हैं क्योंकि दामाद जी शामिल है डौगी राजा भी चुप हैं भोंकना बंद कर दिया, जै मोनी बाबासहमत(4)असहमत(0)बढ़िया(4)आपत्तिजनकBHARAT WASI, BHARAT DESH का कहना है :
09/10/2012 at 11:45 PM
जिश तरह लिखा की रॉबर्ट वादेरा 3000 करोड़ भी हरम की कमाई कार्ले कोई कुछ बिगड़ नही सकता धनी लोग और नेता लोग हरम की कमाई सिर्फ भारत में नही करते बल्कि मुस्किल से कोई देश होगा जहा नही करते वर्ना सभी देशो में इश तरह हरम की कमी करते है अमेरिका सबसे बड़ा और अमीर देश है वहा की नेता लोग और धनी लोग हरम की कमाई करते है कई मला समाचार में पड़ा जबकि छोटे स्टेर में नही होता यानी आम जनता को वो शिकार नही बनाते. बल्कि देश में जहा देखो बिना हरम की कमाई देने के बिना सही काम भी कोई नही करता. लेकिन इहसणे जो अपना हरामी पन दिखाया की देश को बनाना रिपब्लिक कहा तब जनता इश्को अपना रूप दिखाये जो कहा वो अटंगवाडी से बुरा काम किया क्योकि सोनिया जी ने देश पर कब्जा किया हुआ है. कांग्रेस सिर्फ डाकुओ की हो गयी जबकि इनका देश ए के लिये कभी बड़ा योगदान रहा. जनता को उहसके नीचता के बयान के लिये अनोडलन करे या काहे जब देश बनाना रिपब्लिक है तब वोटो और टॅक्स को देना हरम है बल्कि 15 अगुस्त और 26 जानुराय को खुहसी का नही मातम का दिन हसहमत(8)असहमत(0)बढ़िया(6)आपत्तिजनकBHARATT WASI, BHARA DESH का कहना है :
09/10/2012 at 11:37 PM
मेरी राय है जिहसके पस कमाई ज्यदा हो वो कुछ भी कर सकता है कानून भी उष्का एक बॉल नही उखड सकता डी एल एफ हो या देश का कोई इतना बड़ा रहिस हो जैसे टाटा आदि वो अपनी हरम की कमाई तब तक नही कर सकते जब तक एह अपनी बंड नेताओ को मरने के लिये ना दे. अगर धन ज्यादा मिलने की बात हो तब एह नेताओ के सामने आओनी बहन बेटी को रात को माजू लेने के लिये भेज स्कते है जिश करण से सोनिया ने कहा की देश पर सब जगह रेप होता है कही उनका अपना भी अनभव हो क्योकि इटली आदि वहा जो साथ में देश जितने भी है वो रेप को गलत नही मानते बल्कि 75 साल वाक़अ भी रेप का भगत है कोई नेता बिना हरम की कमाई वाला नही मिलेगा जिनके करण कोई नेता बिना हरम की कमाई वाला नही मिलेगा डी एल एफ ने सिर्फ रॉबर्ट वादेरा ही नही मालूम कितने हरयाणा सरकार और भारत सरकार से मरबाइ होगी और उनको हरम की कमाई से नौनिहाल करते हुए कितनो अरबो का देश को चूना लगाया होगा उनको मालूम नही सोनिया जी के बिना इशरो में प्रधान मंत्री के अधीन होते हुए 2 लाख करोड़ का सफाया नही हो सकतासहमत(5)असहमत(0)बढ़िया(3)आपत्तिजनकatul, ahimla का कहना है :
09/10/2012 at 11:29 PM
गुड केजरी वॉल जी सब भ्रष्टचरियो की वाट लगा दो. अभ तो हद है गई कानून मंत्री ने तो बिक्लागो का पैसा भी खा लीया.मे शिमला का हु रॉबर्ट वाड्रा ओर उसकी बीबी शिमला के पास छेरबरा मे घर बना रहे है जबकी शिमला मे कोई बाहर का प्रॉपर्टी नही ले सकता. एनको पता नही केसे मील गई..
सहमत(19)असहमत(0)बढ़िया(13)आपत्तिजनकdarshan, MUMBAI का कहना है :
09/10/2012 at 11:05 PM
वाड्रा और डीएलएफ ने हरियाणा कॉंग्रेस सरकार से साँठगाँठ करके अरबो की जमीन कौडियो के मोल खरीदकर बहुत बढ़ा घोटाला किया है ए बात बहुत स्पष्ट और सॉफ है लेकिन देशद्रोही,लुटेरी कॉंग्रेस सरकार इतने सारे सबूत होने पर भी जांच तक कराने के लिए तय्यार नही ए बड़ा शर्म की बात है! अरबो का धन कमाकर ए जँवाई अपने देश के लोगो को ही बनाना रिपब्लिक केहकर मजाक बनाता है लेकिन गूंगी बेहरी जनता कुछ नही करती. केजरीवाल ही एक मर्द और जाँबाज सिपाही है जो इतने ताकतवर लोगो के खिलाफ लढ रहा है. इस घोटाले मे वाड्रा और डीएलएफ के " सीए" सलाहकार को तुरंत पकड़कर पुलिसिया पूछताछ हो तो सारी कहानी पिक्चर की तरह साफ हो जाएगी, लेकिन जब सरकार ही इसमे शामिल है तो कोई कुछ नही करेगा. इस घटना को ना भूलकर लोगो को ध्यान मे रखना चाहिए और आनेवाले चुनाव मे कॉंग्रेस को मिट्टी मे मिलाकर बीजेपी की सरकार को चुनकर देना चाहिए अगर वो वाड़ा करे के चुनकर आनेपर वाड्रा, 2ग, 3ग, कॉमनवेल्थ, कोयला, नरेगा, इत्यादि अनगिनत घोटालो की तुरंत जांच करेगी.सहमत(18)असहमत(0)बढ़िया(12)आपत्तिजनकSuresh Sarvaiya, Raipur (Chhattisgarh) का कहना है :
09/10/2012 at 10:56 PM
वाड्रा की सम्पत्ति पर विवाद पर लगातार खुलासे - परसों अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाये, कल वाड्रा ने स्पष्टीकरण दिया और आज केजरीवाल ने और सबूत पेश किये. कल फिर वाड्रा इस पर कुछ कहेगा वाड्रा सम्पत्ति पर ये अंतहीन बहस है. इनका कोई मतलब नहीं है. केन्द्र सरकार के साथ-साथ अब तो हरयाणा सरकार भी वाड्रा के साथ खड़ी है. इसलिये सरकार से उम्मीद करना कि वो मामले की तह तक जायेगी, ऐसा नहीं लगता है. सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का. इसलिये केजरीवाल की संस्था इंडिया अगेन्स्ट करप्शन को चाहिये कि वे पोलिस के पास एफ आई आर दर्ज कराएं और विशेष जांच दल से मामले की तह तक जाने के लिये माननीय न्यायालय का दरवाज़ा खटखटायें. यही एक उपाय है जिससे इस मामले पर दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा.सहमत(14)असहमत(0)बढ़िया(9)आपत्तिजनक(mootul को जवाब)
Amit Sharma, Faridabad का कहना है :
10/10/2012 at 03:31 AM
कांग्रेस भ्रष्टाचार के पैसे तेरी माँ को तो भेजे थे, तो यह सवाल कर रहा है. तुझे नही पता की कॉंग्रस क्या कर रही है. भारत माता को तो बेच दिया, अब तेरी................................ थोड़ा लिखा बहुत समझो , नही तो पूरी फिल्म की कहानी सुना दूं.सहमत(6)असहमत(0)बढ़िया(4)आपत्तिजनक(alok को जवाब)
rakesh, faridabad का कहना है :
09/10/2012 at 11:06 PM
कांग्रेस बड़ी ही समझदारी से काम ले रही है, उसे यह लगता होगा की कही दिग्गी राजा अपने बड़बोले सवभाव की वजह से कही कुछ जायदा ना बोल दें और कांग्रेस को लेने के देने पड जाये......इसलिये आजकल उनको सरकारी अवकाश पर 10 जनपथ में तैनात किया हुआ है ???????????सहमत(13)असहमत(1)बढ़िया(8)आपत्तिजनकrakesh, faridabad का कहना है :
09/10/2012 at 10:32 PM
मुझे एक बात का जवाब अभी तक नही मिल पा रहा है ????एक तरफ तो यह कहा जा रहा है की एह दो INDIVIDUALS की आपसी डील है और इस में सरकार का कुछ भी लेना देना नही है....और दूसरी तरफ पूरी UPA सरकार और उसके कुछ चमचे रोज एह ब्यान दे रहे है की वाड्रा ने कुछ भी गलत नही किया ??? और तो और सभी मंत्रीओ और उनके मंत्रालायो के बीच वाड्रा को CLEAN CHIT देने की होड लगी हुई है..........इस सब को देख कर तो एह लगता है , कुछ काला ही नही बल्कि सारा का सारा ही काला है.....कोई भी जांच करा लो AND THE RESULT WILL BE ZERO (CLEAN CHIT).....सहमत(19)असहमत(0)बढ़िया(14)आपत्तिजनक(rakesh को जवाब)
ramashankar mani tripathi, gorakhpur का कहना है :
10/10/2012 at 10:00 AM
निसंदेह अरविन्द केजरीवाल जी एक देश प्रेमी इंसान है जिसे देश के बारे मे चिंता है / राबर्ट बाढ़रा पर लगाये गये आरोप सही है या नही इसकी जांच कौन करेगा. सभी कॉंग्रेस के जीमेदार मंत्री गण एकसाथ आरोप को झूठा करने मे लगे है .सीधे शब्दो मे सोनियाजी के दामाद की चापलूसी करते नज़र आ रहे है.उन्हेअपनी कुरसी की चिंता है .देश जाये चूल्हे मे .सहमत(3)असहमत(0)बढ़िया(3)आपत्तिजनकBHARAT WASI, BHARAT DESH का कहना है :
09/10/2012 at 10:05 PM
केजरी वॉल अगर आप रॉबर्ट वादेरा को नंगा करके इश्के शरीर मेप किये गये जितने बईमानी की कांई लिख दे तब भी इश्का एक बॉल नही उखड सकते जब यह सोनियाजी का जमाई है जब इनकी सास्स कमाई में अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार नंबर 4 पर है और इनके ससुर राजीव गाँधी के बारे में विक्लिश ने 198000 करोड़ स्वीइस बैंक में जमा बताया तब क्या इसने 300 करोड़ बईमानी की कमाई की तब कौन सा गुनाह है अगर 3000 करोड़ कमा लेता तब कौन सा गुनाह है बेसाक जनता भूख से आत्म हत्या कार्ले इश्के घर से क्या जाता है लेकिन एह इंसान अटंगवाडी से ज्यादा देश के लिये खतरा है हरम की कमाई नेताओ को कानून ने अनुमति दी हो लेकिन कानून ने एह अनुमति नदी दी होगी कोई देश को बनाना रिपब्लिक काहे क्योकि देश इनके बाप उ का नही है वो सबका है जो एहा पैदा हुआ. सोनियाजी ने अगर अब सम्भिधन में जोड़ दिया कोई भी नेता की औलाद और जमाई देश को बनाना रेपुबलीच केह सकता है और केहता है तब वो राष्ट्रपति से नकद 10 करोड़ दिला सकती है और एक मेडल भी दिला सकती है. क्योकि चुप है.सहमत(24)असहमत(1)बढ़िया(17)आपत्तिजनकeknastik, delhi का कहना है :
09/10/2012 at 09:51 PM
मुझे लगता है की जो लोग केजरीवाल और अन्ना की कॉंग्रेस के साथ सांठ गाँठ की बात कर रहे थे और केजरीवाल का मज़ाक उड़ा रहे थे ,अब उनका मूंह बंद हो गया है.
केजरीवाल कमज़ोर नहीं बहुत बहादुर है,भारत के 100 करोड़ हिजड़ों के लिये एक मिसाल है. चाहे कुछ भी हो जाये भारत के हिजड़ों को कोई फर्क नहीं पड़ता .बस मीडिया की खबरों का मज़ा लेते रहो.सहमत(57)असहमत(3)बढ़िया(43)आपत्तिजनकमनोज, दिल्ली का कहना है :
09/10/2012 at 09:48 PM
केजरीवाल जी मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं पहला तो यह कि अगर आप इतने दूध के घुले थे आपने वो सात लाख का चेक वापस क्यों किया था और उस वक्त आपने कहा था कि आप इसको जमा कराने के बाद कानूनी कार्यवाही करेंगे। आपके पास देश के टॉप वकील यानी प्रशांत भूषण और शांति भूषण हैं तो आप सीधे न्यायालय जाकर इन बेईमानों पर केस क्यों नहीं चलाते। सड़क पर इस नौटंकी का क्या मतलब है, मैं न्यायालय में जाने के लिए इसलिए कह रहा हूं क्यों कि इस देश की किसी भी संस्था यहां तक कि संसद पर भी आपका भरोसा नहीं है। दूसरी बात आप बिजली के कनेक्शन जोड़कर और लोगों से बिजली के बिल जलाने का आहवान करके क्या दिखाना चाहते हैं क्या आप इस देश को अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं, आपका घर शायद यूपी में है, यूपी में बिजली और कानून की जो स्थिति है वो किसी से छुपी नहीं है, वहां आपने कोई अंदोलन नहीं किया, क्या वहां आम लोग नहीं रहते हैं या आपकी नजर दिल्ली में 2013 में होने वाले चुनावों पर है।सहमत(9)असहमत(55)बढ़िया(5)आपत्तिजनक(मनोज को जवाब)
Anil Jain, Balaghat MP का कहना है :
10/10/2012 at 08:48 AM
मनोज भाई एकदम सही कहा आपने केजरीवाल न्यायालय जाकर इन बेईमानों पर केस क्यों नहीं चलाते, सड़क पर इस नौटंकी का क्या मतलब है? मनोज भाई क्या आप को पता नही की भारत में न्यायालयीन प्रक्रिया किस कछुए कि चाल से चलती है? क्या यह ठीक नही कि भ्रष्टाचार के ऐसे गंभीर मामले फिर वो चाहे वे कांग्रेस, बी जे पी सहित किसी भी पार्टी के ही खिलाफ क्यों न हों आम जनता के सामने आने चाहिये ताकि जनता चुनावों के दौरान अपना फैसला सुना सके? क्योंकि जब तक न्यायालय का फैसला आयेगा तब तक तो कई राज्यों में विधानसभा और देश के लोकसभा चुनाव भी निपट चुके होंगे और यही कांग्रेस पार्टी चाहती है. कानूनी अदालत में जब फैसला होना हो होता रहेगा. जनता की अदालत में भी मुकदमा जरूरी है बेईमानों की अक्ल ठिकाने लगने के लिये. हाँ अगर आप दिल की गहराइयों से कांग्रेस के समर्थक हैं फिर चाहे उनके नेता कितनी भी बेशर्मी पर उतर आयें हों तो आपसे माफी चाहता हूँ आपके दिल को ठेस पहुंचाने के लिये....सहमत(5)असहमत(0)बढ़िया(3)आपत्तिजनक
No comments:
Post a Comment