Φ अपना विषय खोजे

Friday, February 8, 2013

How to KNOW is Your PC Infected? कैसे जाने आपका कोम्प्यूटर स्पायवर ने बीमार कर दिया Φ जानिए लक्षण

(27) ƪJugal Eguru

 

§ आईटी जागृति और शिक्षा अभियान : ♠ Éगुरु द्वारा|
- इस पेज को लाइक करने के लिए प्लीज नहीं कहूँगा ♠ हजारो का ज्ञान मुफ्त प्रस्तुति ♠ Facebook.com/jugal24x7 ▬ eguru24x7.wordp...ress.com

▐ ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता, कि कब उनके कंप्यूटर में कोई वायरस या स्पाईवेयर आ गया है। स्पाईवेयर एक तरह का वायरस है, जो आपके कंप्यूटर में चुपचाप रहते हुए आपके सीक्रेट डेटा पर नजर रखता है और जरूरी सूचनाओं को अपने निर्माता हैकर्स के पास भेज देता है। आपके कंप्यूटर में वायरस इन्फेक्शन महीनों तक रहता है और वायरस या स्पाईवेयर आदि मजे से अपना काम करते रहते हैं। पता तब लगता है, जब हार्ड डिस्क क्रैश या डेटा लॉस जैसा कोई बड़ा नुकसान हो जाता है। वायरस या स्पाईवेयर इन्फेक्शन को पहचानना बहुत मुश्किल नहीं है। वायरस इन्फेक्शन के गंभीर रूप लेने से पहले कंप्यूटर में उनके संकेत दिखाई देते हैं। क्या हैं ये संकेत बता रहे हैं
▬♠ कंप्यूटर धीमा
कंप्यूटर बहुत धीमा हो गया है और किसी भी सॉफ्टवेयर को खोलने में ज्यादा समय ले रहा है, तो इसका मतलब है कि कंप्यूटर की मेमरी और सीपीयू का एक बड़ा हिस्सा वायरस या स्पाईवेयर की प्रोसेसिंग में व्यस्त है। ऐसे में कंप्यूटर शुरू होने और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर वेब पेज खुलने में देर लगती है।

▬♠ ब्राउजर सेटिंग्स में बदलाव
आपके ब्राउजर का होमपेज अपने आप बदल गया है, तो बहुत संभव है कि आपके कंप्यूटर में किसी स्पाईवेयर का हमला हो चुका है। होमपेज उस वेबसाइट या वेब पेज को कहते हैं, जो इंटरनेट ब्राउजर को चालू करने पर अपने आप खुल जाता है। आमतौर पर हम Tools मेन्यू में जाकर अपना होमपेज सेट करते हैं, जो अमूमन आपकी पसंदीदा वेबसाइट, सर्च इंजन या ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सविर्स जैसे ई-मेल आदि होता है। पीसी में घुसा स्पाईवेयर आपको किसी खास वेबसाइट पर ले जाने के लिए इसे बदल देता है। ....... [ आगे जारी है ...... स्क्रॉल करे .....§ ]
▬▬▬▐▐▐▐▐▐ खुद शिखिए .♠...आसान हिन्दी मे ... इसी तरह . कोम्प्यूटर बेजीक + एडवांस बेजीक + हार्डवेर से लेके हैकिंग तक के आन्तराष्ट्रिय कोर्ष ....! घर बैठे अपने समय पर ....! डीवीडी वीडियो ट्रेनिंग + सॉफ्टवेर द्वारा सीबीटी [ कोम्प्यूटर बेज्ड ट्रेनिंग ] ... सारे आंतराष्ट्रीय कक्षा के सर्टिफिकेट के कोर्स ....! दीजिये करियर को उड़ान ... बनिए आईटी एक्सपर्ट .... कमेन्ट करे ... आपका विषय और कोंटेक्ट नंबर ..... C O M I N G SOON !!! 20% cost = 100% KNOWLEDGE & SKILL GUARANTEE ... JOB/PLACEMENT Worldwide HELP & GUIDE▬▬▬▬▐▐▐▐▐▐
[ आगे जारी है ...... स्क्रॉल करे .....§ ]
▬♠कंप्यूटर हेंग
कंप्यूटर बार-बार जाम या अचानक हेंग होने लगा है, तो यह इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। खासकर तब, जब आपने कंप्यूटर में कोई नया सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर भी इंस्टॉल न किया हो।
▬♠पॉप अप विंडोज
इंटरनेट ब्राउजर को चालू करते ही उसमें एक के बाद एक कई तरह की पॉप अप विंडोज खुलने लगती हैं, तो हो सकता है कि इनमें से कुछ में किसी खास चीज या वेबसाइट का विज्ञापन किया गया हो या फिर वे अश्लील वेबसाइट्स के लिंक्स से भरी पड़ी हों।
▬♠चेतावनियां (थेटस)
स्क्रीन पर ऐसे मेसेज बॉक्स दिखाई देने लगें जिनमें कहा गया हो कि कंप्यूटर पर वायरस या स्पाईवेयर का हमला हो चुका है, साथ ही आपको किसी फ्री स्पाईवेयर स्कैनिंग वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाए।
▬♠अजीब से आइकन
आपके डेस्कटॉप या सिस्टम ट्रे में अजीब किस्म के आइकन आ गए हों, जबकि आपने ऐसा कोई सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल नहीं किया है। क्लिक करने पर वे तेजी से अश्लील वेबसाइट्स को खोलना शुरू कर देते हैं।
[ आगे जारी है ...... स्क्रॉल करे .....§ ]

▬♠अनजाने फोल्डर और फाइलें
आपके कंप्यूटर की किसी ड्राइव या डेस्कटॉप पर कुछ ऐसे फोल्डर दिखाई देते हैं जिन्हें आपने नहीं बनाया। उनके अंदर कुछ ऐसी फाइलें भी हैं, जिन्हें न तो आपने बनाया और न ही वे किसी सॉफ्टवेयर के इंस्टॉलेशन से बनीं। इसके अलावा उन्हें डिलीट करने के बाद भी वे कुछ समय बाद फिर से आ जाती हैं।
▬♠ आपके ई-मेल क्लाइंट के Sent फोल्डर में ऐसे ई-मेल मेसेज दिखाई देते हैं, जिन्हें आपने कभी नहीं भेजा।
▬♠ इंटरनेट ब्राउजर में कुछ -नए टूलबार आ गए हों। आप इन्हें हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन वे या तो हटते ही नहीं या फिर कुछ देर बाद फिर आ जाते हैं।
▬♠कंप्यूटर शांत है लेकिन हार्ड डिस्क में फिर भी घूमने की आवाजें आ रही हों। ................
▐ THE SOLUTION Éगुरु का मुफ्त उपाय !
इस सॉफ्टवेर को डाउन्लोड कर ले ! ▬ MALEWAREBYTES - FREE
www.malwarebytes.org/products/malwarebytes_free/

▐ उसके बाद पहले सिर्फ सी ड्राइव या नॉर्मल स्केनिंग ... और फिर सब स्पायवर निकाल देने के बाद .... फूल स्कैन करवा ले !
Φ याद रखिए - सिक्यूरिटी का एक ही नियम है .... " हम कहीं भी सिक्यूर नहीं ...." फिर भी बचाव करना हमारे हाथ मे है !
आपका / देश का - जुगल ईगुरु ▐
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▐▐▐▐▐▐ खुद शिखिए .♠.. आसान हिन्दी मे ... इसी तरह . कोम्प्यूटर बेजीक + एडवांस बेजीक + हार्डवेर से लेके हैकिंग तक के आन्तराष्ट्रिय कोर्ष ....! घर बैठे अपने समय पर ....! डीवीडी वीडियो ट्रेनिंग + सॉफ्टवेर द्वारा सीबीटी [ कोम्प्यूटर बेज्ड ट्रेनिंग ] ... सारे आंतराष्ट्रीय कक्षा के सर्टिफिकेट के कोर्स ....! दीजिये करियर को उड़ान ... बनिए आईटी एक्सपर्ट .... कमेन्ट करे ... आपका विषय और कोंटेक्ट नंबर ..... C O M I N G SOON !!! 20% cost = 100% KNOWLEDGE & SKILL GUARANTEE ... JOB/PLACEMENT Worldwide HELP & GUIDE▬▬▬▬▐▐▐▐▐▐

No comments:

Post a Comment