Φ अपना विषय खोजे

Wednesday, January 16, 2013

मौलाना कादरी का गुजरात की मोदी सरकार से भी है कनेक्शन! National maulana kadri has a modi connect!

मौलाना कादरी का गुजरात की मोदी सरकार से भी है कनेक्शन! National maulana kadri has a modi connect!

 

पाकिस्तान में जिस मौलाना ताहिर उल कादरी के लॉंग मार्च से पाकिस्तान की हुकूमत डरी हुई है उसी कादरी के लिए गुजरात की मोदी सरकार पलक पांवडे बिछा चुकी है। वैसे मौलाना ने दिल्ली, हैदराबाद और अजमेर का भी दौरा किया था लेकिन लेकिन गुजरात का उनका यह दौरा अहम इसलिए है क्योंकि उन्होंने भारत में अपनी संस्था के मुख्यालय के लिए गुजरात को चुना है।

 

ज्ञात रहे, कादरी ने अपने धार्मिक और सामाजिक संगठन मिनहाज उल कुरान के भारतीय मुख्यालय के लिए गुजरात के वडोदरा के कर्जन को चुना है। कर्जन में अपने प्रवचन के दौरान मौलाना ने अमन-शन्ति और भाई चारा की बातें की थी लेकिन तब की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मुसलमानों को गुजरात के 2002 के दंगों से आगे बढने की बातें कही थीं। इस बारे में अहमदाबाद से मिली खबरों के मुताबिक पिछले साल कादरी जब गुजरात आए थे तब मोदी सरकार ने न सिर्फ उन्हें विशेष सिक्योरिटी दी थी बल्कि भाजपा के बडे प्रदेश नेताओं ने भी पाकिस्तानी मौलाना के कर्जन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। कनाडा और पाकिस्तान की नागरिकता रखने वाले मौलाना ताहिर उल कादरी के संगठन का मुख्यालय कर्जन में होगा और इसके लिए एक लाख वर्ग मीटर के कैम्पस में अब निर्माण का काम शुरू किया जाना है।

 

मिनहाज उल कुरान के भारतीय मुख्यालय के शिलान्यास के मौके पर मोदी सरकार के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के कई नेताओं ने शिरकत की थी, उन्हें खास सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी। कार्यक्रम के आयोजक नादे अली सैयद का दावा है कि खुद मोदी ने मौलाना ताहिर उल कादरी को वेलकम लेटर भेजा था।

 

जानते हैं,मौलाना कादरी का गुजरात की मोदी सरकार से भी है कनेक्शन! National maulana kadri has a modi connect!

 

 

No comments:

Post a Comment