गुजरात के आईएएस अफसर भी मोदी से ज्यादा अमीर!
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन काम करने वाले आईएएस अफसर की चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मोदी से ज्यादा अमीर उनके आईएएस अफसर है। सूत्र के अनुसार पता चला है कि मोदी के नौ और अधिकारी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति मोदी की संपत्ति से कई गुना ज्यादा है। मोदी की कुल संपत्ति करीब 70 लाख रुपये है जबकि उनके सूबे के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव आइपी गौतम की संपत्ति मुख्यमंत्री की संपत्ति से पांच गुना अधिक है। इसके साथ ही 1984 बैच के पीके तनेजा एक करोड़ तीस हजार, 1980 बैच के एचके दास एक करोड़ 20 लाख संपत्ति आंकी गई है।
ऐसे कई नेता है जिनकी संपत्ति ज्यादा है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को मोदी की उनके भारत पहले संबंधी बयान चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा नेता को बाकी देश से पहले अपने राज्य में यह प्रदर्शित करना चाहिए कि वह धर्मनिरपेक्ष हैं। मोदी के बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, धर्मनिपेक्षता मानसिकता से जुड़ी है। हम सभी सबसे पहले भारत को रखना चाहते हैं। यह हमारा सपना है। धर्मनिरपेक्षता जीवन जीने का एक तरीका है और इसकी जगह किसी और चीज को रखने की मोदी में क्षमता नहीं है। उन्हें भारत के बारे में बात करने से पहले गुजरात में यह दिखाने दीजिए कि वह धर्मनिरपेक्ष हैं।