Φ अपना विषय खोजे

Wednesday, February 20, 2013

इंटरनेट पर छिड़ा युद्ध - इक्कीसवीं सदी का सैन्य अभ्यास

इंटरनेट पर छिड़ा युद्ध - इक्कीसवीं सदी का सैन्य अभ्यास
यूरोपीय देश एस्टोनिया में एक खुफिया ऑपरेशन चल रहा है, इसे इक्कीसवीं सदी का सैन्य अभ्यास कहें तो गलत नहीं होगा. फर्क इतना है कि ये कम्प्यूटर पर लड़ा जा रहा है.

सेना की ओर से कुछ हैकर्स को यूरोप में फैले नेटो के सभी कम्प्यूटर नेटवर्क्स को हैक करने का काम दिया गया है. ये लोग अपनी क्षमता को परख रहे हैं, कि एक कमरे में कम्प्यूटर और इंटरनेट के जरिए ये कितना प्रहार कर सकते हैं.
इंटरनेट का इस्तेमाल देशों की खुफिया जानकारी निकालने या उनके सार्वजनिक उपक्रमों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी किया जा रहा है.
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बुश और क्लिंटन के विशेष सलाहकार रह चुके रिचर्ड क्लार्क कहते हैं, "अगर कोई देश इंटरनेट की आधुनिक क्षमता विकसित कर ले, तो वो ट्रेन हादसे करवा सकता है या किसी देश में बिजली गुल करा सकता है और ये सिर्फ बिजली की आपूर्ति से छेड़छाड़ कर नहीं होगा, बल्कि जेनरेटर की पूरी व्यवस्था में खराबी लाई जाएगी जिसे ठीक करने में महीनों लग जाएंगे."
इस मुहिम से ये साफ है कि सैन्य शोध की ऐसी कार्यशालाओं में सार्वजनिक उपक्रमों के ढांचे को ध्वस्त किया जा सकता है या उनके काम में बाधा डाली जा सकती है.
अमरीका बनाम चीन

क्लार्क वर्ष 2010 में फैले स्टक्सनेट वायरस का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि ये वायरस माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज की खामियों का गलत इस्तेमाल करने के लिए विकसित किया गया.
क्लार्क के मुताबिक सार्वजनिक तौर पर चाहे कोई ना माने पर जो तथ्य सबसे सामने हैं वो इस पूरी मुहिम के पीछे अमरीका का हाथ बताते हैं. और इसका लक्ष्य था ईरान के गुप्त परमाणु शोध केन्द्र में सेंध मारना.

जर्मनी के इंटरनेट-संबंधी विशेषज्ञ रैल्फ लांगनेर ने कई महीनों तक स्टक्सनेट वायरस को भेदने पर काम किया.

वो कहते हैं, "हमें मानना पड़ेगा कि इस वायरस की वजह से ईरान का परमाणु कार्यक्रम में देरी आई – तो इसे वायरस की सफलता ही मानेंगे. क्योंकि इसने वो कर दिखाया जो शायद एक बड़े सैन्य अभियान से ही मुमकिन हो पाता. इसीलिए मुझे लगता है कि हमें मानना होगा कि हमलों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल होता रहेगा क्योंकि ये बेहद कारगर है."

इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए अब दुनिया में होड़ सी लग गई है. जानकारी के मुताबिक इस तकनीक में दुनिया में सबसे आगे माना जाने वाला चीन हजारों तकनीकी विशेषज्ञों को इसपर कार्यरत कर चुका है.

"इसे वायरस की सफलता ही मानेंगे, क्योंकि इसने वो कर दिखाया जो शायद एक बड़े सैन्य अभियान से ही मुमकिन हो पाता. "

रैल्फ लांगनेर, इंटरनेट-संबंधी विशेषज्ञ

वहीं अमरीका इसमें 40 अरब डॉलर का सालाना निवेष कर रहा है. लेकिन रैल्फ के मुताबिक अब ये खतरा देशों तक सीमित नहीं है.

वो कहते हैं, "किसी बिजलीघर के काम को रोकने के लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, मेरे जैसे कुछ जानकार ऐसा आसानी से कर सकते हैं. और हमारे कितने ही उपक्रमों की सुरक्षा पुख्ता नहीं है. कुछ साल पहले तक तो इतने आधुनिक खतरों का अंदेशा भी नहीं था, पर अब सब बदल गया है."
साइबर लड़ाई के कानून

कई लोग रैल्फ के डर को बेवजह बताते हैं. लेकिन अमरीका इन्हें संजीदगी से ले रहा है और चीन से खुफिया स्तर पर बातचीत कर रहा है, ताकि ये मामला सैन्य तनाव की हद तक ना पहुंच जाए.

वॉशिंगटन में सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक ऐन्ड इंटरनैश्नल स्टडीज के जिम लूई इन बैठकों के संयोजकों में से एक बताए जाते हैं.

उनके मुताबिक, "इंटरनेट पर लड़े जा रहे युद्ध के बारे में बी आपसी समझ होनी चाहिए. सबके पास क्षमता है लेकिन कोई हमला कब जमीनी सैन्य मुकाबले में तब्दील हो जाएगा, इसके कोई कानून नहीं हैं. ये दायरे कौन तय करेगा और ये कैसे तय होगा कि इंटरनेट पर उठाए गए कुछ कदम हमला माने जाएं या नहीं."

लेकिन इंटरनेट के हथियार कूटनीतिक तरीकों से काबू में नहीं लाए जा सकते.

उन्हें सैनिकों या मिसाइलों की तरह दिखाया नहीं जा सकता यानि लड़ाई रोकने के लिए भय की रणनीति काम नहीं करेगी.

वहीं उन्हें बार-बार बदला जा सकता है यानि सही मायनों में निशःस्त्रीकरण भी मुमकिन नहीं.

तो साफ है कि इंटरनेट के हथियारों की ये दौड़ जल्द खत्म नहीं होगी.


Friday, February 8, 2013

10 Simple Tips To Make Home Videos Look Professional

Home » How-To »

10 Simple Tips To Make Home Videos Look Professional

 

In the era of YouTube, home videos are as popular as family photos. Even if all you have is a video camera on your phone or digital camera, you still can create good videos. However, a dedicated video camcorder, such as a Flip Camcorder is a much better option. No matter which video camera you have, these 10 simple tips on how to record home videos and make home videos look professional.

#1: Plan Your Production

No matter what event you videotape, have a plan. Write down or make a mental list of shots you will want to include. For example, if you’re videotaping a birthday party, your list might include:
  1. Decoration of the cake
  2. Guests arriving at the party
  3. Guests being welcomed
  4. The presentation of the birthday cake
  5. Blowing out the candles and reactions from guests
  6. Cake cutting
  7. Shots of presents being opened
  8. Interviews of guests
  9. Entertainment and dancing
  10. Guests leaving
If there’s an agenda for the event, you can use it to prepare you shot list. The more you know about what is going to occur in the event, the easier it will be shoot your production.

#2: Use a Tripod

Whenever possible, make use of a tripod. I realize it’s a hassle to set up a tripod, but using one makes a big difference in your video production. If you’re not going to be moving around, hand-holding your camcorder, using a tripod will help you keep your shots steady and clean. There’s nothing more distracting than to view videos in which the camcorder is constantly shaking and moving in and out of focus. Using a tripod, you can easily pan your shots for smoother recording.

 

Opening Establishing Shot

Nearly all movies and scenes in them begin with what is called an establishing shot. It’s a shot of the location where the action is going to take place. In the case of the party, it might be a panning shot of the party setup, or an outdoor shot of where the house or place where the birthday party is being held.

Shoot Close

Just as with photography, you should typically shoot close on your subjects. Fill the LCD monitor of your camcorder with the main subject being shot. The more background distractions you have in your shots, the less appealing it will be. Typically, there are four types of shots used in videography: wide, medium, close-up and extreme close-up. You can recognize these type of shots in well done movies you watch.

how to make home video look professional

Shoot Cutaway Shots

All good videos and movies use what is called cutaway shots. A cutaway shot is usually a related shot to the main action. For example, when shooting a birthday party, you will have a shot of the birthday girl blowing out her candles and cutting her cake. But you will also want to include cutaway shots of the guest singing the birthday song or clapping after the candles are blown out.

Another example: when the birthday girl is opening her presents, you might cutaway to a shot of the person from whom a presents was given.  Here’s a good how-to video that explains cutaways.

 

 

how to make home video look professional

Shoot Wide then Close

Similar to cutaway shots, you will want get in the habit of shooting medium to close range shots. For example, you start with a medium shot of the birthday girl opening her presents. Then you shoot in close on her hands as she opens the present, adding to the dramatic effect.

Change angles and positions

Get in the habit of shooting from different angles and positions. If you shoot every shot from the same position or angle, your viewers will easily get bored. You don’t need to change your position with every shot, but you also don’t want to be stuck in the same place for the entire recording.

Shoot to Edit

Whether or not you edit your movie after it is recorded, try to do what is called in-camera editing. For example, your camcorder may have a built-in fade-in and fade-out feature which means that each time you start and stop a recording, the shot will automatically fade in and fade out. That can help make for cleaner and more appealing shots.

If you don’t plan to do post-editing, you will want to keep in mind the timing of your shots. Before the event, determine how long you will want your video production to be. If you’re shooting a birthday party, your production might only be 15 to 30 minutes long, even though the party itself might be a couple of hours. Remember, Hollywood movies are typically no more than 90 minutes. Viewers will not want to watch a two-hour video of a birthday party. So plan your shots and make them purposeful. When capturing guest arrival shots, for example, each of your shots might be about 10 seconds long for recording each guest. Your camcorder should include a timer that you can monitor for the length of time of each shot.

Check Sound and Recording

Shooting video is not like shooting with a still camera. It’s quite easy to have your camcorder on and see action in the LCD screen, but that doesn’t mean you’re making a recording. Learn to recognize when your camcorder is actually recording and when it’s not. Also check the sound level. If your camera has a way to manually monitor and adjust the level of audio coming into the camera, be sure to constantly check that audio level to make sure it’s not too high or low. If possible, use a set of closed-headphones to monitor the audio levels coming into your camera.

how to record videos

Edit Your Production

Editing your video shots using what is called a nonlinear editor, such as Apple”˜s iMovie, Windows Movie Maker, or Adobe Premiere Elements, is simply the best way to make better video productions. The process is not as difficult as you think, but it does require extra time. With a movie editor, you can get rid of poor shots, tighten the editing; add smooth transitions, background music, and titles to make your production worth watching. There’s also a website called Jaycut.com that allows you to edit movies online. I have not used Jacycut yet, so I can’t vouch for how good it is, but it is a free option you might give a try, especially for say five-minute videos. You could also take a look at other video editors MakeUseOf has covered in the past.

record videos

I will be sharing some more tips on video productions in future articles. If you have questions about this topic, be sure ask them in the comment section.

 

 

How to KNOW is Your PC Infected? कैसे जाने आपका कोम्प्यूटर स्पायवर ने बीमार कर दिया Φ जानिए लक्षण

(27) ƪJugal Eguru

 

§ आईटी जागृति और शिक्षा अभियान : ♠ Éगुरु द्वारा|
- इस पेज को लाइक करने के लिए प्लीज नहीं कहूँगा ♠ हजारो का ज्ञान मुफ्त प्रस्तुति ♠ Facebook.com/jugal24x7 ▬ eguru24x7.wordp...ress.com

▐ ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता, कि कब उनके कंप्यूटर में कोई वायरस या स्पाईवेयर आ गया है। स्पाईवेयर एक तरह का वायरस है, जो आपके कंप्यूटर में चुपचाप रहते हुए आपके सीक्रेट डेटा पर नजर रखता है और जरूरी सूचनाओं को अपने निर्माता हैकर्स के पास भेज देता है। आपके कंप्यूटर में वायरस इन्फेक्शन महीनों तक रहता है और वायरस या स्पाईवेयर आदि मजे से अपना काम करते रहते हैं। पता तब लगता है, जब हार्ड डिस्क क्रैश या डेटा लॉस जैसा कोई बड़ा नुकसान हो जाता है। वायरस या स्पाईवेयर इन्फेक्शन को पहचानना बहुत मुश्किल नहीं है। वायरस इन्फेक्शन के गंभीर रूप लेने से पहले कंप्यूटर में उनके संकेत दिखाई देते हैं। क्या हैं ये संकेत बता रहे हैं
▬♠ कंप्यूटर धीमा
कंप्यूटर बहुत धीमा हो गया है और किसी भी सॉफ्टवेयर को खोलने में ज्यादा समय ले रहा है, तो इसका मतलब है कि कंप्यूटर की मेमरी और सीपीयू का एक बड़ा हिस्सा वायरस या स्पाईवेयर की प्रोसेसिंग में व्यस्त है। ऐसे में कंप्यूटर शुरू होने और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर वेब पेज खुलने में देर लगती है।

▬♠ ब्राउजर सेटिंग्स में बदलाव
आपके ब्राउजर का होमपेज अपने आप बदल गया है, तो बहुत संभव है कि आपके कंप्यूटर में किसी स्पाईवेयर का हमला हो चुका है। होमपेज उस वेबसाइट या वेब पेज को कहते हैं, जो इंटरनेट ब्राउजर को चालू करने पर अपने आप खुल जाता है। आमतौर पर हम Tools मेन्यू में जाकर अपना होमपेज सेट करते हैं, जो अमूमन आपकी पसंदीदा वेबसाइट, सर्च इंजन या ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सविर्स जैसे ई-मेल आदि होता है। पीसी में घुसा स्पाईवेयर आपको किसी खास वेबसाइट पर ले जाने के लिए इसे बदल देता है। ....... [ आगे जारी है ...... स्क्रॉल करे .....§ ]
▬▬▬▐▐▐▐▐▐ खुद शिखिए .♠...आसान हिन्दी मे ... इसी तरह . कोम्प्यूटर बेजीक + एडवांस बेजीक + हार्डवेर से लेके हैकिंग तक के आन्तराष्ट्रिय कोर्ष ....! घर बैठे अपने समय पर ....! डीवीडी वीडियो ट्रेनिंग + सॉफ्टवेर द्वारा सीबीटी [ कोम्प्यूटर बेज्ड ट्रेनिंग ] ... सारे आंतराष्ट्रीय कक्षा के सर्टिफिकेट के कोर्स ....! दीजिये करियर को उड़ान ... बनिए आईटी एक्सपर्ट .... कमेन्ट करे ... आपका विषय और कोंटेक्ट नंबर ..... C O M I N G SOON !!! 20% cost = 100% KNOWLEDGE & SKILL GUARANTEE ... JOB/PLACEMENT Worldwide HELP & GUIDE▬▬▬▬▐▐▐▐▐▐
[ आगे जारी है ...... स्क्रॉल करे .....§ ]
▬♠कंप्यूटर हेंग
कंप्यूटर बार-बार जाम या अचानक हेंग होने लगा है, तो यह इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। खासकर तब, जब आपने कंप्यूटर में कोई नया सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर भी इंस्टॉल न किया हो।
▬♠पॉप अप विंडोज
इंटरनेट ब्राउजर को चालू करते ही उसमें एक के बाद एक कई तरह की पॉप अप विंडोज खुलने लगती हैं, तो हो सकता है कि इनमें से कुछ में किसी खास चीज या वेबसाइट का विज्ञापन किया गया हो या फिर वे अश्लील वेबसाइट्स के लिंक्स से भरी पड़ी हों।
▬♠चेतावनियां (थेटस)
स्क्रीन पर ऐसे मेसेज बॉक्स दिखाई देने लगें जिनमें कहा गया हो कि कंप्यूटर पर वायरस या स्पाईवेयर का हमला हो चुका है, साथ ही आपको किसी फ्री स्पाईवेयर स्कैनिंग वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाए।
▬♠अजीब से आइकन
आपके डेस्कटॉप या सिस्टम ट्रे में अजीब किस्म के आइकन आ गए हों, जबकि आपने ऐसा कोई सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल नहीं किया है। क्लिक करने पर वे तेजी से अश्लील वेबसाइट्स को खोलना शुरू कर देते हैं।
[ आगे जारी है ...... स्क्रॉल करे .....§ ]

▬♠अनजाने फोल्डर और फाइलें
आपके कंप्यूटर की किसी ड्राइव या डेस्कटॉप पर कुछ ऐसे फोल्डर दिखाई देते हैं जिन्हें आपने नहीं बनाया। उनके अंदर कुछ ऐसी फाइलें भी हैं, जिन्हें न तो आपने बनाया और न ही वे किसी सॉफ्टवेयर के इंस्टॉलेशन से बनीं। इसके अलावा उन्हें डिलीट करने के बाद भी वे कुछ समय बाद फिर से आ जाती हैं।
▬♠ आपके ई-मेल क्लाइंट के Sent फोल्डर में ऐसे ई-मेल मेसेज दिखाई देते हैं, जिन्हें आपने कभी नहीं भेजा।
▬♠ इंटरनेट ब्राउजर में कुछ -नए टूलबार आ गए हों। आप इन्हें हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन वे या तो हटते ही नहीं या फिर कुछ देर बाद फिर आ जाते हैं।
▬♠कंप्यूटर शांत है लेकिन हार्ड डिस्क में फिर भी घूमने की आवाजें आ रही हों। ................
▐ THE SOLUTION Éगुरु का मुफ्त उपाय !
इस सॉफ्टवेर को डाउन्लोड कर ले ! ▬ MALEWAREBYTES - FREE
www.malwarebytes.org/products/malwarebytes_free/

▐ उसके बाद पहले सिर्फ सी ड्राइव या नॉर्मल स्केनिंग ... और फिर सब स्पायवर निकाल देने के बाद .... फूल स्कैन करवा ले !
Φ याद रखिए - सिक्यूरिटी का एक ही नियम है .... " हम कहीं भी सिक्यूर नहीं ...." फिर भी बचाव करना हमारे हाथ मे है !
आपका / देश का - जुगल ईगुरु ▐
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▐▐▐▐▐▐ खुद शिखिए .♠.. आसान हिन्दी मे ... इसी तरह . कोम्प्यूटर बेजीक + एडवांस बेजीक + हार्डवेर से लेके हैकिंग तक के आन्तराष्ट्रिय कोर्ष ....! घर बैठे अपने समय पर ....! डीवीडी वीडियो ट्रेनिंग + सॉफ्टवेर द्वारा सीबीटी [ कोम्प्यूटर बेज्ड ट्रेनिंग ] ... सारे आंतराष्ट्रीय कक्षा के सर्टिफिकेट के कोर्स ....! दीजिये करियर को उड़ान ... बनिए आईटी एक्सपर्ट .... कमेन्ट करे ... आपका विषय और कोंटेक्ट नंबर ..... C O M I N G SOON !!! 20% cost = 100% KNOWLEDGE & SKILL GUARANTEE ... JOB/PLACEMENT Worldwide HELP & GUIDE▬▬▬▬▐▐▐▐▐▐